ETV Bharat / state

देश के 4 मुख्य किक बॉक्सिंग कोच के पैनल में शामिल हुए कोरबा के तारकेश - कोरबा खबर

कोरबा के तारकेश मिश्रा को किक बॉक्सिंग के फेडरेशन के 4 मुख्य कोच में शामिल किया गया है. अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीम की अगुआई तारकेश करेंगे.

किक बॉक्सिंग के लिए तारकेश मिश्रा देश के 4 मुख्य कोच में हुए शामिल
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 2:19 PM IST

कोरबा : मैसूर में आयोजित इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रशिक्षण शिविर में कोरबा के तारकेश मिश्रा मुख्य कोच की भूमिका में रहेंगे. बता दें कि पूरे देश में केवल 4 वरिष्ठ कोच को मुख्य कोच बनाया गया है, जिनमें तारकेश मिश्रा एक हैं. अब किक बॉक्सिंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली टीम की अगुवाई का मौका तारकेश को मिलेगा.

देश में केवल 4 वरिष्ठ कोच को मुख्य कोच बनाया गया है

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मुख्य कोच के मार्गदर्शन में ही प्रशिक्षण दिया जाता है. तारकेश की इस सफलता का लाभ जिले के साथ प्रदेशभर के किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों को मिलेगा. तारकेश फिलहाल कोरबा में बॉक्सिंग की एकेडमी चलाते हैं.

मैसूर में किया गया था आयोजन

बता दें कि कर्नाटक किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मैसूर में किया गया था. शिविर में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 150 प्रशिक्षक और सीनियर किक बॉक्सर्स शामिल हुए. इनमें से कुशल प्रशिक्षकों को चीफ कोच, सीनियर कोच, कोच और असिस्टेंट कोच के लाइसेंस और डिप्लोमा दिए गए.

पढ़ें : हजारों करा रहे लाइफलाइन एक्सप्रेस में इलाज पर सुविधा और सुरक्षा को हैं मोहताज

इटली के मैन्युअल नॉर्डियो ने सिखाई तकनीक

शिविर में किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों के तकनीकी विकास और कुशल प्रशिक्षण के लिए विदेशी विशेषज्ञ प्रशिक्षक को आमंत्रित किया गया था. शिविर में इटली के मैन्युअल नॉर्डियो ने खिलाड़ियों को रिंग और तातामि इवेंट्स का प्रशिक्षण दिया. छत्तीसगढ़ से तारकेश मिश्रा, महाराष्ट्र से सन्तोष मात्रे, तमिलनाडु से सुरेश बाबू को चीफ कोच का लाइसेंस दिया गया है.

कोरबा को मिलेगा लाभ

एसोसिएशन के महासचिव तारकेश ने बताया कि 'कोरबा जिले से अजीत शर्मा और रंजना तिर्की, दुर्ग जिले से ममता प्रजापति और रायगढ़ जिले से अमरदीप सिंह ने शिविर में हिस्सा लिया. जिन्हें प्रशिक्षण के बाद सर्टिफाइड 'ए' ग्रेड कोच डिप्लोमा लाइसेंस दिया गया. प्रशिक्षक राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे, जिससे निश्चित तौर पर खिलाड़ियों का तकनीकी विकास होगा'.

कोरबा : मैसूर में आयोजित इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के प्रशिक्षण शिविर में कोरबा के तारकेश मिश्रा मुख्य कोच की भूमिका में रहेंगे. बता दें कि पूरे देश में केवल 4 वरिष्ठ कोच को मुख्य कोच बनाया गया है, जिनमें तारकेश मिश्रा एक हैं. अब किक बॉक्सिंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली टीम की अगुवाई का मौका तारकेश को मिलेगा.

देश में केवल 4 वरिष्ठ कोच को मुख्य कोच बनाया गया है

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मुख्य कोच के मार्गदर्शन में ही प्रशिक्षण दिया जाता है. तारकेश की इस सफलता का लाभ जिले के साथ प्रदेशभर के किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों को मिलेगा. तारकेश फिलहाल कोरबा में बॉक्सिंग की एकेडमी चलाते हैं.

मैसूर में किया गया था आयोजन

बता दें कि कर्नाटक किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मैसूर में किया गया था. शिविर में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 150 प्रशिक्षक और सीनियर किक बॉक्सर्स शामिल हुए. इनमें से कुशल प्रशिक्षकों को चीफ कोच, सीनियर कोच, कोच और असिस्टेंट कोच के लाइसेंस और डिप्लोमा दिए गए.

पढ़ें : हजारों करा रहे लाइफलाइन एक्सप्रेस में इलाज पर सुविधा और सुरक्षा को हैं मोहताज

इटली के मैन्युअल नॉर्डियो ने सिखाई तकनीक

शिविर में किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों के तकनीकी विकास और कुशल प्रशिक्षण के लिए विदेशी विशेषज्ञ प्रशिक्षक को आमंत्रित किया गया था. शिविर में इटली के मैन्युअल नॉर्डियो ने खिलाड़ियों को रिंग और तातामि इवेंट्स का प्रशिक्षण दिया. छत्तीसगढ़ से तारकेश मिश्रा, महाराष्ट्र से सन्तोष मात्रे, तमिलनाडु से सुरेश बाबू को चीफ कोच का लाइसेंस दिया गया है.

कोरबा को मिलेगा लाभ

एसोसिएशन के महासचिव तारकेश ने बताया कि 'कोरबा जिले से अजीत शर्मा और रंजना तिर्की, दुर्ग जिले से ममता प्रजापति और रायगढ़ जिले से अमरदीप सिंह ने शिविर में हिस्सा लिया. जिन्हें प्रशिक्षण के बाद सर्टिफाइड 'ए' ग्रेड कोच डिप्लोमा लाइसेंस दिया गया. प्रशिक्षक राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे, जिससे निश्चित तौर पर खिलाड़ियों का तकनीकी विकास होगा'.

Intro:कोरबा। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा मैसूर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कोरबा के तारकेश मिश्रा को चीफ कोच की उपाधि दी गई है। बता दें कि देश में केवल 4 वरिष्ठ कोचेस को चीफ कोच बनाया गया है। जिसमें से एक तारकेश हैं। अब किक बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने जाने वाली टीम को तारकेश लीड करे सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों चीफ कोच के मार्गदर्शन में ही प्रशिक्षण दिया जाता है। तारकेश की इस उपाधि का लाभ जिले के साथ ही प्रदेशभर के किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को मिलेगा। तारकेश फिलहाल कोरबा में एक बॉक्सिंग की अकैडमी चलाते हैं। जिसमें वह बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं। यह अकैडमी भी राज्य में अपनी तरह की पहली सर्व सुविधा युक्त एकेडमी है। जहां मार्शल आर्ट्स के और भी कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है।Body:कर्नाटक किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में एएसडी फाइट क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मैसुर में किया गया था। उक्त प्रशिक्षण शिविर में देशभर के विभिन्न राज्यो के लगभग 150 प्रशिक्षक एवं सीनियर किकबाक्सर्स ने हिस्सा लिया। इनमें से कुशल प्रशिक्षको को चीफ कोच, सीनियर कोच, कोच एवं असिस्टेंट कोच के लाइसेंस एवं डिप्लोमा ए, बी एवं सी ग्रेड देकर प्रदान किये गए।

इटली के मैन्युल नॉर्डियो ने सिखाये तकनीक
शिविर में किकबॉक्सिंग खिलाड़ियो के तकनीकी विकास एवं कुशल प्रशिक्षण हेतु विदेशी विशेषज्ञ प्रशिक्षक को आमंत्रित किया गया था। शिविर में मैन्युअल नॉर्डियो (इटली) से आकर खिलाड़ियो को रिंग एवं तातामि इवेंट्स का प्रशिक्षण दिया। इनके द्वारा किकबॉक्सिंग खेल की विभिन्न विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किकलाइट, फूल कांटेक्ट, लो किक एवं केवन का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक प्रशिक्षक के रूप में सुरेश बाबू उपस्थित रहे। देश के छत्तीसगढ़ राज्य से तारकेश मिश्रा, महाराष्ट्र से सन्तोष मात्रे, तमिलनाडु से सुरेश बाबू को चीफ कोच का लाइसेंस दिया गया।

Conclusion:कोरबा को मिलेगा लाभ
एसोसिएशन के महासचिव तारकेश व अब चीफ कोच ने बताया कि राज्य के कोरबा जिले से अजीत शर्मा एवं कु रंजना तिर्की, दुर्ग जिले से कु ममता प्रजापति तथा रायगढ़ जिले अमरदीप सिंह ने उक्त शिविर में भाग लिया,जिन्हें प्रशिक्षण उपरांत सर्टिफाइड ए ग्रेड कोच डिप्लोमा लायसेंस से सर्टिफाइड किया गया है। उक्त प्रशिक्षको द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिससे निश्चित तौर पर खिलाड़ियो का तकनीकी विकास होगा।
जिले एवं प्रदेश के किकबॉक्सिंग खिलाड़ी लगातार शालेय, विश्विद्यालयिन खेलो के साथ साथ फेडरेशन की राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में अपना अच्छा प्रदर्शन कर राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं। किकबॉक्सिंग की ट्रेनिंग के लिए कोरबा जिले में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सीएमए- छग मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी का संचालन भी एसोसिएशन के द्वारा विगत डेढ़ साल से किया जा रहा है। जिसका लाभ खिलाड़ियो को मिल रहा है। हालांकि फिलहाल किक बॉक्सिंग ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं है लेकिन कवायद जारी है जल्द ही इस ओलंपिक के मान्यता भी मिल जाएगी।

बाइट
1. तारकेश मिश्रा
विजुअल
कोरबा के कोच को प्रशिक्षण देते लेकर मैनुअल नॉर्डिया, किक बॉक्सिंग अकैडमी कोरबा के विजुअल
Last Updated : Oct 19, 2019, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.