कोरबाः कोरोनाकाल में कोरबा में बंद हुआ स्वीमिंग पूल अब तक शुरू नहीं हो पाया है. जिसके चलते खिलाड़ियों में मायूसी है.नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है. ऐसे में स्वीमिंग पूल बंंद होने से खिलाड़ी कहां प्रैक्टिस करेंगे इसे लेकर सभी परेशान हैं.
अधिकारियों पर लगा आरोप
चयनित खिलाड़ियों के अभिभावकों ने कहा है कि नगर निगम की उदासीनिता के चलते स्वीमिंग पूल को शुरू नहीं किया जा रहा है. जबकि एक बार चालू करने की तैयारी पूरी कर ली गई थी. स्वीमिंग पूल में साफ-सफाई रंग-रोगन, पानी भी भर दिया गया था. ऐसे में पूल को शुरू नहीं किया जा रहा है, अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि निगम के अधिकारी स्वीमिंग पूल का खुद प्रयोग कर रहे हैं.
-VIDEO: कबड्डी मैच के दौरान हुई युवा खिलाड़ी की मौत
नेशनल स्विमिंग स्पर्धा की तारीख की हो चुकी है घोषणा
नेशनल स्विमिंग स्पर्धा की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है. आगामी 24 मार्च से 28 मार्च तक गुजरात के राजकोट में राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन होना है. कोरबा में 6 -7 नेशनल प्रतिभागी हैं. जिन्हें इस स्पर्धा में हिस्सा लेना है. कोरबा जिले में एक ही स्वीमिंग पूल है. जो अभी भी बंद पड़ा है. जिससे नेशनल स्विमिंग के प्रतिभागियों के लिये परेशानी का सबब बन गया है. नगर निगम की ओर से संचालित इस स्विमिंग पूल को शीघ्र चालू करने की मांग की गई है. जिससे खिलाड़ी स्पर्धा के पूर्व प्रैक्टिस कर अपनी कला का जौहर दिखाने में कामयाब हो सके.