कोरबा: जिले में निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों को भी ई-स्मार्ट क्लास बनाने की तैयारी की जा रही है. अबतक 180 स्कूलों को ई-स्मार्ट क्लास बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार ने इस योजना को डिजी दुनिया नाम दिया है.
डिजी दुनिया योजना में कंप्यूटर और LCD प्रोजेक्टर के जरिए बच्चों को हाईटेक शिक्षा दी जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार स्कूलों की दशा और दिशा बदलने में लगातार प्रयासरत है. ऐसे में पूरे प्रदेश के साथ ही कोरबा जिले के 180 हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में जल्द ही 10-10 कंप्यूटर सेट लगाने के साथ ही स्कूली पाठ्यक्रम की पढ़ाई कंप्यूटर और एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से कराई जाएगी.
जिला शिक्षा विभाग की माने तो योजना के लिए चयनीत सभी स्कूलों में इंटरनेट की भी सुविधा बहाल की जाएगी. इसके जरिए छात्र स्कूल में ही कंप्यूटर और इंटरनेट के जरिए न केवल अपने पाठ्यक्रम के साथ ही प्रोजेक्टर और स्मार्ट क्लास के जरिए एक्सपर्ट्स के लैक्चर भी मुहैया कराए जाएंगे.