ETV Bharat / state

कोरबा: कोटा से लौटे छात्र पहुंचे अपने घर, कइयों को नहीं मिला भोजन

कोटा से आए छात्रों को उनके घर के रवाना कर दिया है. साथ ही 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है.

Students returned from Kota reached their home
कोटा से लौटे छात्र पहुंचे अपने घर
author img

By

Published : May 6, 2020, 11:25 PM IST

कोरबा: कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कोरबा जिले के 155 विद्यार्थी और उनके 21 पालक बुधवार की सुबह भोर में कोरबा पहुंचे. बीती रात रायपुर से बस रवाना होकर सभी लोग सुबह कोरबा के टीपी नगर स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंचे. जहां से मेडिकल चेकअप के बाद सभी विद्यार्थियों और पालकों को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया. कुछ छात्र ऐसे भी रहे, जिन्हें दीपका बांकीमोंगरा और कटघोरा में भी छोड़ा गया.

कोटा से लौटे छात्र पहुंचे अपने घर

कोरोना का डर: रोड पर नोट फेंक कर भागा शख्स, लोगों ने हाथ तक नहीं लगाया

कोटा से लौटे छात्रों को रायपुर से कोरबा तक आने के लिए पूरी रात का सफर करना पड़ा. शाम को ही तैयार हो चुके छात्रों को देर रात रायपुर के लिए रवाना किए गए. जिसका नतीजा यह हुआ कि कुछ बसें पाली की बदहाल सड़कों में फंसी, जाम भी लगा रहा. वहीं कई छात्रों को रात का भोजन तक नसीब नहीं हुआ. सभी 155 छात्रों में से ज्यादातर ऐसे रहे जोकि सुबह 6 बजे तक अपने घर पहुंच पाए.

होम क्वॉरेंटाइन में रहे सभी छात्र

फिलहाल छात्रों को 14 दिनों में होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है. वहीं सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने को भी बताया गया.

MGM अस्पताल मामला: निलंबित IPS मुकेश गुप्ता के खिलाफ EOW ने दर्ज की FIR

तहसीलदार ने एक छात्रा को पहुंचा घर

इस दौरान पाली के केराझरिया गांव में रहने वाली छात्रा कुमारी महिमा डिक्सेना को घर ले जाने उनके कोई परिजन टीपी नगर स्टेडियम नहीं पहुंचे थे. महिमा को तहसीलदार सुरेश कुमार साहू ने अपने शासकीय वाहन से पाली में घर तक सुरक्षित पहुंचाया. वहीं अव्यवस्था और देरी से ही सही, कोरबा पहुंचने पर छात्र अपने परिजनों को पास पाकर बेहद खुश हैं.

राजधानी में तेज हवाओं के साथ हुई जमकर बारिश

सीएम भूपेश बघेल ने की थी पहल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राजस्थान के कोटा में लाॅकडाउन के दौरान फंसे कोरबा के इन सभी छात्र-छात्राओं और पालकों की एक सप्ताह पहले वापसी हुई थी. कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि 'छत्तीसगढ़ शासन के विशेष प्रयासों से कोटा से कोरबा के 155 बच्चे और 21 पालक एक सप्ताह पहले बसों से रायपुर पहुंचे थे. जहां वह क्वॉरेंन्टाइन में थे. रायपुर पहुंचने पर इनकी स्वास्थ्य जांच और करोना टेस्ट किया गया है. ये सभी लोग अभी स्वस्थ हैं. 14 दिनों की क्वॉरेंटाइन समय में अब वे अपने घरों में रहेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य निर्देशों का पालन करेंगे. इनके घरों के बाहर कोविड-19 आइसोलेशन के स्टिकर भी चिपकाए जाएंगे.

कोरबा: कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कोरबा जिले के 155 विद्यार्थी और उनके 21 पालक बुधवार की सुबह भोर में कोरबा पहुंचे. बीती रात रायपुर से बस रवाना होकर सभी लोग सुबह कोरबा के टीपी नगर स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंचे. जहां से मेडिकल चेकअप के बाद सभी विद्यार्थियों और पालकों को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया. कुछ छात्र ऐसे भी रहे, जिन्हें दीपका बांकीमोंगरा और कटघोरा में भी छोड़ा गया.

कोटा से लौटे छात्र पहुंचे अपने घर

कोरोना का डर: रोड पर नोट फेंक कर भागा शख्स, लोगों ने हाथ तक नहीं लगाया

कोटा से लौटे छात्रों को रायपुर से कोरबा तक आने के लिए पूरी रात का सफर करना पड़ा. शाम को ही तैयार हो चुके छात्रों को देर रात रायपुर के लिए रवाना किए गए. जिसका नतीजा यह हुआ कि कुछ बसें पाली की बदहाल सड़कों में फंसी, जाम भी लगा रहा. वहीं कई छात्रों को रात का भोजन तक नसीब नहीं हुआ. सभी 155 छात्रों में से ज्यादातर ऐसे रहे जोकि सुबह 6 बजे तक अपने घर पहुंच पाए.

होम क्वॉरेंटाइन में रहे सभी छात्र

फिलहाल छात्रों को 14 दिनों में होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है. वहीं सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने को भी बताया गया.

MGM अस्पताल मामला: निलंबित IPS मुकेश गुप्ता के खिलाफ EOW ने दर्ज की FIR

तहसीलदार ने एक छात्रा को पहुंचा घर

इस दौरान पाली के केराझरिया गांव में रहने वाली छात्रा कुमारी महिमा डिक्सेना को घर ले जाने उनके कोई परिजन टीपी नगर स्टेडियम नहीं पहुंचे थे. महिमा को तहसीलदार सुरेश कुमार साहू ने अपने शासकीय वाहन से पाली में घर तक सुरक्षित पहुंचाया. वहीं अव्यवस्था और देरी से ही सही, कोरबा पहुंचने पर छात्र अपने परिजनों को पास पाकर बेहद खुश हैं.

राजधानी में तेज हवाओं के साथ हुई जमकर बारिश

सीएम भूपेश बघेल ने की थी पहल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राजस्थान के कोटा में लाॅकडाउन के दौरान फंसे कोरबा के इन सभी छात्र-छात्राओं और पालकों की एक सप्ताह पहले वापसी हुई थी. कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि 'छत्तीसगढ़ शासन के विशेष प्रयासों से कोटा से कोरबा के 155 बच्चे और 21 पालक एक सप्ताह पहले बसों से रायपुर पहुंचे थे. जहां वह क्वॉरेंन्टाइन में थे. रायपुर पहुंचने पर इनकी स्वास्थ्य जांच और करोना टेस्ट किया गया है. ये सभी लोग अभी स्वस्थ हैं. 14 दिनों की क्वॉरेंटाइन समय में अब वे अपने घरों में रहेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य निर्देशों का पालन करेंगे. इनके घरों के बाहर कोविड-19 आइसोलेशन के स्टिकर भी चिपकाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.