ETV Bharat / state

स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में क्वालिफाई हुई कोरबा की बेटी - जीया

कोरबा की जिया ने निजी एंटरटेनमेंट चैनल की ओर से आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में क्वालिफाई कर लिया है. जिया अब मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने के लिए काफी करीब हैं.

स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 8:04 PM IST

कोरबा: निजी एंटरटेनमेंट चैनल की ओर से आयोजित स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कोरबा की जिया सूर्यवंशी ने क्वॉलिफाई किया है. इस प्रतियोगिता में क्वालिफाई करने के बाद वो मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने के काफी करीब हैं.जिया ने हाल में ही रायपुर में हुए संभाग स्तरीय चैंपियनशिप में क्राउन जीत कर मिस बिलासपुर के रनर अप का खिताब हासिल किया था.

स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट

जिया फैशन फील्ड में ही कैरियर की संभावनाएं तलाश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाने के लिए उनके परिवार का सहयोग मिल रहा है. वहीं जीया ने शुरुआत कोरबा से की थी, लेकिन यहां कुछ खास सफलता नहीं मिली और काफी संघर्ष करने के बाद अब जाकर थोड़ी सफलता मिली रही है.

state-beauty-contest-
स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट

जिया ने बताया की 2015 में सड़क दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्रयास जारी रखा, कलर्स के स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में क्वालिफाई करने के बाद अब वो मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने के काफी करीब हैं. कोरबा और रायपुर में भी उन्होंने फैशन के फील्ड में काम करना शुरू किया था, लेकिन यहां ज्यादा सफलता नहीं मिली. इस बीच उन्होंने निजी प्रोडक्शन ज्वाइन किया, जहां से सफलता मिलनी शुरु हो गई. जिया ने अपने मेंटर फैजल खान को भी सफलता का श्रेय दिया है.

कोरबा: निजी एंटरटेनमेंट चैनल की ओर से आयोजित स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में कोरबा की जिया सूर्यवंशी ने क्वॉलिफाई किया है. इस प्रतियोगिता में क्वालिफाई करने के बाद वो मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने के काफी करीब हैं.जिया ने हाल में ही रायपुर में हुए संभाग स्तरीय चैंपियनशिप में क्राउन जीत कर मिस बिलासपुर के रनर अप का खिताब हासिल किया था.

स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट

जिया फैशन फील्ड में ही कैरियर की संभावनाएं तलाश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाने के लिए उनके परिवार का सहयोग मिल रहा है. वहीं जीया ने शुरुआत कोरबा से की थी, लेकिन यहां कुछ खास सफलता नहीं मिली और काफी संघर्ष करने के बाद अब जाकर थोड़ी सफलता मिली रही है.

state-beauty-contest-
स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट

जिया ने बताया की 2015 में सड़क दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्रयास जारी रखा, कलर्स के स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में क्वालिफाई करने के बाद अब वो मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने के काफी करीब हैं. कोरबा और रायपुर में भी उन्होंने फैशन के फील्ड में काम करना शुरू किया था, लेकिन यहां ज्यादा सफलता नहीं मिली. इस बीच उन्होंने निजी प्रोडक्शन ज्वाइन किया, जहां से सफलता मिलनी शुरु हो गई. जिया ने अपने मेंटर फैजल खान को भी सफलता का श्रेय दिया है.

Intro:कोरबा।कलर्स प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित होने वाली स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए कोरबा जीया सूर्यवंशी ने क्वालीफाई कर लिया है। ऐसा करने वाली वह जिले की पहली युवती हैं। इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने के बाद वह मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने के काफी करीब हैं।

Visuals of beuty contest
Photos of jeeyaBody:इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई करना ही जगत अब तक टेढ़ी खीर साबित होता आया है।
जीया ने हाल ही में रायपुर में हुए संभाग स्तरीय चैंपियनशिप में क्राउन जीत मिस बिलासपुर रनर अप का खिताब जीता था।
जीया फैशन फील्ड में ही कैरियर की संभावनाएं तलाश रही हैं। जीया ने बताया कि ग्लैमर वर्ल्ड में कैरियर बनाने के लिए उनके परिवार का सहयोग मिला। शुरुआत कोरबा से की लेकिन यहां कुछ खास सफलता नहीं मिली काफी संघर्ष करने के बाद अब जाकर थोड़ी सफलता मिली है।
Conclusion:जीया शहर के secl सुभाष block में निवासरत हूं। जीया के पिता की मौत वर्ष 2015 में सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
पिता की मौत के बाद भी जीया ने हिम्मत नहं हारी, और प्रयास जारी रखा। कलर्स के स्टेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में क्वालीफाई करने के बाद अब वह मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतने के काफी करीब है।
कोरबा और फिर रायपुर इन स्थानों पर भी उन्होंने फैशन के फील्ड में काम करना शुरू किया। लेकिन यहां ज्यादा सफलता नहीं मिली। इस बीच उन्होंने कलश प्रोडक्शन ज्वाइन किया। जहां से सफलता मिली अपने मेंटर फैजल खान को भी जीया ने अब तक कि सफलता का श्रेय दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.