कोरबा : राज्य कर्मचारी संघ का चौथा त्रिवार्षिक जिला अधिवेशन कटघोरा में संपन्न हुआ. अधिवेशन में हिस्सा लेने जिले के अलग-अलग खंडों से शासकीय कर्मचारी पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल थे.
अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य संघ का संगठनात्मक चुनाव भी था, जो की शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इससे पहले कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया. इसके बाद पत्रकारों से चर्चा भी की. पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर शासन का ध्याना खीचने का काम किया. इस बारे में राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी ने चर्चा करते हुए बताया की शासकीय कर्मचारी आज विभिन्न तरह की परेशानियों से गुजर रहे है.
पदोन्नति पर रोक
सरकार चार स्तरीय समयमान वेतन पर अभी तक फैसला नहीं ले सकी है. जिसकी वजह से उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही पदोन्नति का ज्वलंत मसला भी उनके सामने है. तमाम तरह के दावे और वादों के बाद भी सरकार ने पदोन्नति की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई है. जिससे व्याख्याता से प्राचार्य और हेडमास्टर की पदोन्नति रुकी हुई है.
पेंशन के लिए भटक रहे कर्मचारी
इस मौके पर छत्तीसगढ़ पेंशन फेडरेशन के प्रदेश प्रमुख नामदेव ने भी पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने बताया की आज जितनी विसंगति वेतन में है, उससे ज्यादा विसंगति पेंशन में है. पेंशनधारी अपनी ही राशि पाने के लिए भटक रहे है. नव नियुक्त जिलाध्यक्ष एसएन शिव ने पत्रकारों को कहा कि कर्मचारी हित में सदैव कार्य करूंगा और संघ के विरुद्ध कार्य नहीं करूंगा. पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति और तबादला की समस्या पर नियमानुसार कार्य किया जायेगा.
पढ़े:मिड डे मील में अंडा उपलब्ध कराने की मांग, मितानिनों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन
नवीन कार्यकारिणी का गठन
राज्य कर्मचारी संघ के जिला अधिवेशन में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें एसएन शिव (व्याख्याता,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा) को अध्यक्ष चुना गया. आज के जिला अधिवेशन में वीरेंद्र नामदेव (महामंत्री, रायपुर), धरम लहरे (प्रदेश सचिव, राज्य कर्मचारी संघ रायपुर), अरुण तिवारी, पूरण सिंह पटेल, अश्विनी चेलक उपस्थित रहे.