कोरबा : एक ओर जहां खाने में बच्चों को अंडा परोसे जाने पर इन दिनों प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ शासन की ओर से सोन चिरैया योजना के तहत छात्राओं को मध्यान्ह भोजन में अंडा, चना, दाल, रोटी और सब्जी का वितरण किया जा रहा है. इससे छात्राओं के चहरे पर काफी खुशी है.
दरअसल, जिले के कटघोरा विकासखंड में 8 जुलाई से मध्यान्ह भोजन में सम्पूर्ण आहार का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए 30 स्कूलों का चयन किया गया है. इसमें लिए शासन ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए उत्तम मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की है ताकि छत्राओं का बौद्धिक और शारीरिक विकास हो सके.
इस योजना की शुरुआत कोरबा जिले से
शासन की ओर से मध्यान भोजन में दाल, चावल, सब्जी, रोटी, अंडा, गुड़ और मूंगफली का लड्डू भी दिया जा रहा है ताकि भविष्य में बढ़ती उम्र के साथ वे स्वस्थ्य रहे और बीमारियों से लड़ने की क्षमता हो. इस योजना की शुरुआत कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने छुरी के एकलव्य स्कूल से की है.
बच्चों के दिनचर्या को देखते हुए योजना की शुरूआत
इस विषय में मंत्री का कहना है कि बच्चे सुबह से स्कूल आते हैं और शाम को घर जाते हैं. इसके कारण उन्हें दिनभर भूखे रहना पड़ता था. इसे देखते हुए शासन ने सोन चिरैया योजना को प्रारम्भ किया है.