ETV Bharat / state

ई-पास के लिए लगी कतारें, अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए पास जरूरी - कलेक्ट्रेट में लगे स्टॉल

लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ई-पास बनवाना जरूरी है. इसके बिना कही जाने की अऩुमति नहीं है.

Stalls placed in Collectorate to give the pass of inter-state traffic
अंतर्राज्यीय आवागमन का पास देने के लिए कलेक्ट्रेट में लगे स्टॉल
author img

By

Published : May 12, 2020, 1:25 PM IST

कोरबा: अंतर्राज्यीय आवागमन के साथ ही एक जिले से दूसरे जिले तक का सफर तय करने के लिए शासन ने ई- पास की व्यवस्था की है. इसके बिना एक जगह से दूसरे जगह तक जाना फिलहाल अभी संभव नहीं है. ई-पास हासिल करने के लिए लोग लगातार कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. जहां प्रशासन ने विभिन्न स्टॉल लगाकर ई-पास जारी करने की व्यवस्था करवाई है. हालांकि ई-पास अप्लाई करने की प्रक्रिया में हो रही कठिनाई से भी लोग जूझ रहे हैं.

वहीं दूसरे राज्यों में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के लोग वापस आने के लिए cgcovid-19 e-pass मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एप डाउनलोड करना बहुत जरूरी है. अगर यह एप मोबाइल में पहले से है, तो इसे अपडेट करना होगा. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आवेदन करना होगा.

झूठी जानकारी देने वालों पर होगी कार्रवाई

ई- पास के लिए निर्धारित की गई शर्तों के पूरा होने के बाद पास जारी कर दिया जाएगा. वहीं अगर आवेदन भरते समय किसी तरह की झूठी जानकारी दी गई, तो यह कानूनी कार्रवाई के दायरे में भी आ सकता है.

पढ़ें: नमक की कमी होने की अफवाह ने दुकानदारों की कर दी चांदी, प्रशासन अलर्ट

ऑनलाइन ई-पास के लिए आवेदन करने के बाद यही पास यात्रा करते समय पुलिस को दिखाना होगा. वहींं कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत भी पड़ सकती है. फिलहाल ई-पास डॉक्टर्स, खाने पीने के सामान डिलिवरी करने वाले और मीडिया के साथ अन्य आवश्यक सेवा में शामिल लोगों के लिए ही जारी किया जा रहा है, जिसके कारण कई लोग यह भी नहीं समझ पा रहे कि आवश्यक सेवाएं नहीं होने की स्थिति में पास जारी होगी या नहीं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि इंटरनेट और तकनीकी रूप से इतने होशियार नहीं हैे, जिसके कारण ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.

कोरबा: अंतर्राज्यीय आवागमन के साथ ही एक जिले से दूसरे जिले तक का सफर तय करने के लिए शासन ने ई- पास की व्यवस्था की है. इसके बिना एक जगह से दूसरे जगह तक जाना फिलहाल अभी संभव नहीं है. ई-पास हासिल करने के लिए लोग लगातार कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. जहां प्रशासन ने विभिन्न स्टॉल लगाकर ई-पास जारी करने की व्यवस्था करवाई है. हालांकि ई-पास अप्लाई करने की प्रक्रिया में हो रही कठिनाई से भी लोग जूझ रहे हैं.

वहीं दूसरे राज्यों में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के लोग वापस आने के लिए cgcovid-19 e-pass मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एप डाउनलोड करना बहुत जरूरी है. अगर यह एप मोबाइल में पहले से है, तो इसे अपडेट करना होगा. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आवेदन करना होगा.

झूठी जानकारी देने वालों पर होगी कार्रवाई

ई- पास के लिए निर्धारित की गई शर्तों के पूरा होने के बाद पास जारी कर दिया जाएगा. वहीं अगर आवेदन भरते समय किसी तरह की झूठी जानकारी दी गई, तो यह कानूनी कार्रवाई के दायरे में भी आ सकता है.

पढ़ें: नमक की कमी होने की अफवाह ने दुकानदारों की कर दी चांदी, प्रशासन अलर्ट

ऑनलाइन ई-पास के लिए आवेदन करने के बाद यही पास यात्रा करते समय पुलिस को दिखाना होगा. वहींं कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत भी पड़ सकती है. फिलहाल ई-पास डॉक्टर्स, खाने पीने के सामान डिलिवरी करने वाले और मीडिया के साथ अन्य आवश्यक सेवा में शामिल लोगों के लिए ही जारी किया जा रहा है, जिसके कारण कई लोग यह भी नहीं समझ पा रहे कि आवश्यक सेवाएं नहीं होने की स्थिति में पास जारी होगी या नहीं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि इंटरनेट और तकनीकी रूप से इतने होशियार नहीं हैे, जिसके कारण ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.