कोरबा : महापौर की कुर्सी पर बैठने से पहले राजकिशोर ने अध्यात्म को प्रथम सम्मान देते हुए प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की जिला प्रमुख को महापौर की कुर्सी पर पहले बैठाया. इसके बाद वे अपनी सीट पर बैठे.
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में कांग्रेस के नवनिर्वाचित महापौर और सभापति का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न होने के तुरंत बाद साकेत भवन पहुंचे, जहां महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अध्यात्म को पहला स्थान देते हुए प्रजापिता ब्रह्मकुमारी अध्यात्म संस्थान की जिला प्रमुख बहन बिंदु को महापौर की कुर्सी पर बिठाया फिर खुद शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण किया.
पढ़ें- कोरबा : नवनिर्वाचित महापौर और सभापति ने किया पदभार ग्रहण
महापौर की तरह सभापति श्यामसुंदर सोनी ने भी अध्यात्म को वही सम्मान दिया. इस दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी अध्यात्म संस्थान की जिला प्रमुख बहन बिंदु ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि, 'आप समझें कि परमात्मा की गोद में बैठकर इस दायित्व को संभाल रहे हैं. ईश्वर ही हमसे शुभ और श्रेष्ठ कार्य कराएगा'. उन्होंने ये भी बताया कि पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने से पहले उनकी बड़ी दीदी को महापौर की कुर्सी पर पहले बिठाया था'.