कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय कोरबा पहुंची थी. जहां पांडेय ने NRC और CAA को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सरोज पांडे ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'भारत का विपक्ष बड़े ही सुनियोजित तरीके से देश में विरोध का माहौल पैदा कर रहा है'.
पांडेय ने आरोप लगाया कि देश को भड़काने में जामिया विश्वविद्यालय समेत कई कॉलेज भी शामिल हैं. नागरिकता संशोधन विधेयक भारत सरकार ने उन लाखों करोड़ों हिंदुओं के लिए लाया है. जो इस देश में रहते हैं, लेकिन उनके पास न रोजगार है न तो खाने-पीने की व्यवस्था और न रहने के लिए मकान है.
NRC जरूरतमंद लोगों को सुरक्षा प्रदान करेगा
सरोज पांडेय ने कहा कि 'अगर हमने नागरिकता संशोधन विधेयक लाया है, तो यह हमारे यहां बसे शरणार्थियों के लिए हैं. यह विधेयक जरूरतमंद लोगों को सुरक्षा प्रदान करेगा'.
भूपेश बघेल जनता को कर रहे गुमराह
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश में कानून को लागू नहीं करने के बयान पर कहा कि 'ममता बनर्जी और भूपेश बघेल दोनों ही इस कानून को बहुत अच्छे से जानते हैं. वे जनता को गुमराह कर रहे हैं. ममता बनर्जी इस बिल का विरोध कर वोट की राजनीति कर रही हैं, जबकि भूपेश बघेल अपना कद बढ़ाने के लिए विरोध कर रहे हैं'.
राज्यों में कानून को लागू होने से नहीं रोका जा सकता
उन्होंने यह भी कहा कि 'भारत में संघीय व्यवस्था है, जिसमें धारा 256 के तहत संसद में यदि कोई विधेयक पारित हो जाता है और राष्ट्रपति जब उस पर हस्ताक्षर कर देते हैं. तब राज्य सरकार को उसे मानना पड़ता है. ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि इसे राज्य में लागू होने से रोका जा सके'.
किसानों के साथ कांग्रेस ने किया छल
वहीं पांडेय ने धान खरीदी के मामले में केंद्र और राज्य के बीच चल रही खींचतान के सवाल पर कहा कि 'इसका नुकसान कांग्रेस को भी हो रहा है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ छल किया है. उन्होंने लोगों से झूठ बोला है'.