कोरबा: छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध श्रुति यादव ने यूरोपियन मास्टर गेम्स 2019 में 2 गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. इटली में श्रुति यादव ने भारत की ओर से 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल गेम गोल्ड जीता है.
इसके साथ ही श्रुति यादव प्रदेश की पहली महिला शूटर बन गई है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल की है. इसके पहले राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीतकर उन्होंने राज्य की पहली राष्ट्रीय स्तर की शूटर का तमगा हासिल किया था. पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ के लिए भी यह अत्यंत गर्व की बात है.
गोल्डन गर्ल श्रुति यादव
श्रुति यादव छत्तीसगढ़ की एकमात्र राष्ट्रीय स्तर की महिला शूटर है. श्रुति यादव को गोल्डन गर्ल के नाम से भी लोग जानते हैं. श्रुति यादव राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय कई शूटिंग प्रतियोगियों में लगातार स्वर्ण और अन्य पदक हासिल कर चुकी है.
देहरादून में नेशनल गेम में स्वर्ण पदक जीती
श्रुति यादव ने हाल ही में देहरादून में आयोजित नेशनल गेम में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद श्रुति यादव का चयन 'यूरोपीय मास्टर गेम्स 2019' के लिए हुआ था. यूरोपीय मास्टर गेम्स 2019 का आयोजन 26 जुलाई से 4 अगस्त 2019 तक इटली में हो रहा है. इसी गेम में श्रुति यादव दो गोल्ड अपने नाम किया है.