ETV Bharat / state

कोरबा में एक दिन में 71 नये संक्रमित मामले, बढ़ाई गई सख्त पाबंदियां - कोरबा में सत्तर से ज्यादा मामले

देशभर के साथ साथ छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं.

corona testing
कोरोना टेस्टिंग
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:27 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 1:28 PM IST

कोरबा: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. एक हफ्ते पहले तक जहां कोविड-19 के रोजाना 6 से 7 हजार नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 37,379 पहुंच गया है. बढ़ते संक्रमण के मामलों ने देशभर की सरकारों को चिंता में डाल दिया है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी कोरोना वायरस के केस तेजी से सामने आ रहे हैं. कोरबा में एक दिन में 70 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. जिसने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है.

इन इलाकों में मिले संक्रमित

मंगलवार को कोरबा में 71 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें कटघोरा ग्रामीण से 5 संक्रमित, कटघोरा शहर से 16 संक्रमित, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर से 39 संक्रमित मिले हैं. पाली विकासखंड में आज कुल 10 संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में 47 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक कटघोरा ब्लॉक में बांकीमोंगरा, कावेरी विहार एनटीपीसी, एनसीएच कालोनी, सीपेट स्याहीमुड़ी, ऊर्जानगर दीपका, शांतीनगर बांकीमोंगरा, विकास नगर कुसमुण्डा, यमुना विहार एनटीपीसी, प्रगति नगर, जमनीपाली में संक्रमित मिले हैं.

इन क्षेत्रों में कोरोना केस

कोरबा ब्लॉक से सुभाष नगर, बालकोनगर, जीईटी हॉस्टल बालको, पुरानी बस्ती कोहड़िया, रेलवे कालोनी कोरबा, साडा कालोनी, अंबेडकर चौक बालको, कलेक्टोरेट कालोनी, आरएसएस नगर, ओम फ्लैट, एसईसीएल सुभाष ब्लॉक, ग्राम जिल्गा श्यांग, साडा कालोनी बालको, दैहानपारा, पाड़ीमार भदरापारा, पावर इम्पिरिया राईस डीडीएम रोड, वार्ड-8 आजाद नगर बालको, टीपी नगर, एमपी नगर, संजय नगर बालको, पथर्रीपारा, कोसाबाड़ी, खरमोरा, पाली ब्लॉक से हरदीबाजार तिवरता बस्ती, रतिजा प्लांट से नए मरीज मिले हैं.

कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर

कोरबा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद मंगलवार की शाम को ही प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. कलेक्टर रानू साहू ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करने के साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस किया है.
उन्होंने कहा है कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाएगी. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी.

कोरबा: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. एक हफ्ते पहले तक जहां कोविड-19 के रोजाना 6 से 7 हजार नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 37,379 पहुंच गया है. बढ़ते संक्रमण के मामलों ने देशभर की सरकारों को चिंता में डाल दिया है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी कोरोना वायरस के केस तेजी से सामने आ रहे हैं. कोरबा में एक दिन में 70 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. जिसने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है.

इन इलाकों में मिले संक्रमित

मंगलवार को कोरबा में 71 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें कटघोरा ग्रामीण से 5 संक्रमित, कटघोरा शहर से 16 संक्रमित, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर से 39 संक्रमित मिले हैं. पाली विकासखंड में आज कुल 10 संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमितों में 47 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक कटघोरा ब्लॉक में बांकीमोंगरा, कावेरी विहार एनटीपीसी, एनसीएच कालोनी, सीपेट स्याहीमुड़ी, ऊर्जानगर दीपका, शांतीनगर बांकीमोंगरा, विकास नगर कुसमुण्डा, यमुना विहार एनटीपीसी, प्रगति नगर, जमनीपाली में संक्रमित मिले हैं.

इन क्षेत्रों में कोरोना केस

कोरबा ब्लॉक से सुभाष नगर, बालकोनगर, जीईटी हॉस्टल बालको, पुरानी बस्ती कोहड़िया, रेलवे कालोनी कोरबा, साडा कालोनी, अंबेडकर चौक बालको, कलेक्टोरेट कालोनी, आरएसएस नगर, ओम फ्लैट, एसईसीएल सुभाष ब्लॉक, ग्राम जिल्गा श्यांग, साडा कालोनी बालको, दैहानपारा, पाड़ीमार भदरापारा, पावर इम्पिरिया राईस डीडीएम रोड, वार्ड-8 आजाद नगर बालको, टीपी नगर, एमपी नगर, संजय नगर बालको, पथर्रीपारा, कोसाबाड़ी, खरमोरा, पाली ब्लॉक से हरदीबाजार तिवरता बस्ती, रतिजा प्लांट से नए मरीज मिले हैं.

कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर

कोरबा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद मंगलवार की शाम को ही प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. कलेक्टर रानू साहू ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करने के साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस किया है.
उन्होंने कहा है कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाएगी. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी.

Last Updated : Jan 5, 2022, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.