कोरबा: डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय और वनमाली सृजनपीठ बिलासपुर के तत्वावधान में 7 सितंबर से प्रारंभ पुस्तक यात्रा बुधवार को कटघोरा नगर पहुंची. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ नवोदित प्रतिभाओं और अंचल के वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष ललिता डिक्सेना विशेष रूप से उपस्थित रहीं. कटघोरा सांस्कृतिक भवन में आयोजित समारोह में वनमाली सृजन केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. प्यारेलाल आदिले ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में उन्नति नहीं कर सकता. शिक्षा ही सफलता का मूल मंत्र है.
पढ़े:शहर सरकार: छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिका में कौन से आरक्षित और कौन से अनारक्षित
किताब पढ़ने की आदत बनाएं
वर्तमान में टीवी और इंटरनेट के कारण लोगों की पढ़ने की आदत छूटती जा रही है, यह गंभीर चिन्ता का विषय है. इंटरनेट से सम्पूर्ण शिक्षा और ज्ञान नहीं मिल सकता, इसलिए सबको किताबें पढ़नी चाहिए. किताब पढ़ने की आदत बना लेनी चाहिए. इस अवसर पर कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष ललिता डिक्सेना, कोरबा केन्द्र के अध्यक्ष गेंदलाल शुक्ला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पवन गर्ग मौजूद रहे.