कोरबा: दर्री डैम में कूदकर जान देने वाले वयक्ति का शव SDRF(स्टेट डिजास्टर रिजर्व फोर्स) की टीम ने 2 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला. राताखार निवासी सेतोष साहू ने नशे की हालत में रविवार को दर्री डैम में छलांग लगाई थी. जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी. 3 दिनों तक खोजने के बाद मंगलवार की सुबह SDRF को सफलता मिली है.
संतोष साहू ने नशे की हालत में दर्री बैराज से छलांग लगा दी थी, जिसकी सूचना दी पुलिस को दी गयी थी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन सर्च के दौरान संतोष का कुछ भी पता नहीं चल सका. इसके बाद बिलासपुर से SDRF की टीम को बुलाया गया था. बता दें बिलासपुर से 6 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने सेतोष के शव को परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें:जांजगीर: शराब दुकानों के विरोध में महिलाओं ने किया चक्काजाम
डैम में पानी का लेवल बढ़ा
बारिश की वजह से डैम में पानी का लेवल भी बढ़ा हुआ है. डैम में 30 फीट से भी अधिक गहराई में उतर कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. 6 SDRF जवानों के साथ 15 सदस्यों की पुलिस टीम मिलकर ऑपरेशन चला रही थी. लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. मंगलवार की सुबह फिर से तलाश शुरू की गई. जिसके बाद संतोष का शव बरामद हुआ.
बता दें कोरबा में इससे पहले भी शराब पीने के बाद आत्मघाती कदम उठाने के मामले सामने आए हैं. कोरबा के रामपुर चौकी इलाके के आरामशीन मोहल्ले में 16 जून को एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. यहां भी मृतक शराब का आदी था. शराब पीने को लेकर पत्नी से हुए आपसी विवाद के बाद उसने फांसी लगा ली थी.