कोरबा: जिले के कटघोरा में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पिछले साल कटघोरा पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ था. संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है. एसडीएम सूर्य किरण तिवारी ने अहम बैठक ली. बैठक में कोरोना से बचाव और नियंत्रण को लेकर अफसरों को निर्देश दिए.
माइक्रो कंटेमेंट और होम आइसोलेशन की ली जानकारी
एसडीएम सूर्य किरण तिवारी ने कटघोरा के अलग-अलग वार्डो में कोरोना के भारी फैलाव पर चिंता जाहिर की. उन्होंने माइक्रो कंटेमेंट की व्यवस्था और होम आइसोलेट मरीजों के संबंध में जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मरीजों पर निगरानी रखी जाए. किसी भी इमरजेंसी में उन्हें तत्काल सीपेट या अन्य अस्पताल शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर हुई चर्चा
एसडीएम ने निर्देश दिए कि कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के घर या अस्पताल पहुंचने का इंतजार ना किया जाए. बल्कि मौके पर ही उन्हें दवाई मुहैया कराते हुए कोविड प्रोटोकॉल की समझाइश दी जाए. उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि मरीजों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के पूछताछ में भी देर होती है. ऐसे में कोरोना जांच के परिणाम के ठीक बाद मरीजों से उनके सभी पारिवारिक और संपर्क में आए लोगों की जानकारियां इकट्ठी की जाए.
भिलाई में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई
शासकीय संस्थाओं को किया गया सैनिटाइज
एसडीएम के निर्देश के बाद सभी शासकीय दफ्तरों में सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited) के सहयोग से शहर के प्रमुख शासकीय संस्थाओं को सैनिटाइज किया गया. इनमे थाना परिसर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं.