ETV Bharat / state

'गुरुजी' के सर्टिफिकेट की जांच शुरू, फर्जी निकला तो सीधे जेल जाएंगे! - जांच

आने वाले तीन दिनों तक कोरबा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दस्तावेज खंगालने का काम किया जाएगा.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 30, 2019, 11:36 AM IST

Updated : May 30, 2019, 3:51 PM IST

कोरबा: कोरबा जनपद के शिक्षाकर्मी और शिक्षकों के दस्तावेज खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है. आने वाले तीन दिनों तक कोरबा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दस्तावेज खंगालने का काम किया जाएगा. इसमें किसी भी तरह के फर्जीवाड़े की बात सामने आने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोरबा ब्लॉक के 1475 शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच शुरु

धौराभांठा के शिक्षाकर्मी पर लगा था आरोप
दरअसल, कोरबा जनपद के प्राथमिक शाला धौराभांठा के शिक्षाकर्मी तुमान प्रसाद राजवाड़े का प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद उनपर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. तुमान का मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया. जिसपर संज्ञान लेते हुए बिलासपुर संभागीय कमिश्नर ने सभी शिक्षाकर्मी और सहायक शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करने के आदेश दिए हैं.

पहले दिन की जांच में कोई त्रुटि नहीं
आदेश के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा कार्यालय में 3 दिन का शिविर लगाकर कुल 1475 शिक्षाकर्मी और सहायक शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. पहले दिन करीब 500 लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया, जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई गई है.

कमिश्नर के आदेश पर जांच
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर जांच की जा रही है. जांच के दौरान किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा सामने आता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बीएड और डीएड प्रमाण पत्रों पर फोकस
उन्होंने आगे बताया कि सभी के दस्तावेजों का सत्यापन किए जाने के साथ ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी किया जा रहा है. जांच प्रतिवेदन को शासन को भेजा जाएगा. इस तीन दिन के जांच शिविर में बीएड और डीएड प्रमाण पत्रों पर ही फोकस किया जा रहा है. यदि आदेश हुआ तो अनुभव प्रमाण पत्र, स्पोर्ट्स, एनसीसी प्रमाण पत्रों को भी खंगाला जाएगा.

कोरबा: कोरबा जनपद के शिक्षाकर्मी और शिक्षकों के दस्तावेज खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है. आने वाले तीन दिनों तक कोरबा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दस्तावेज खंगालने का काम किया जाएगा. इसमें किसी भी तरह के फर्जीवाड़े की बात सामने आने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोरबा ब्लॉक के 1475 शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच शुरु

धौराभांठा के शिक्षाकर्मी पर लगा था आरोप
दरअसल, कोरबा जनपद के प्राथमिक शाला धौराभांठा के शिक्षाकर्मी तुमान प्रसाद राजवाड़े का प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद उनपर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. तुमान का मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया. जिसपर संज्ञान लेते हुए बिलासपुर संभागीय कमिश्नर ने सभी शिक्षाकर्मी और सहायक शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करने के आदेश दिए हैं.

पहले दिन की जांच में कोई त्रुटि नहीं
आदेश के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा कार्यालय में 3 दिन का शिविर लगाकर कुल 1475 शिक्षाकर्मी और सहायक शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. पहले दिन करीब 500 लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया, जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई गई है.

कमिश्नर के आदेश पर जांच
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर जांच की जा रही है. जांच के दौरान किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा सामने आता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बीएड और डीएड प्रमाण पत्रों पर फोकस
उन्होंने आगे बताया कि सभी के दस्तावेजों का सत्यापन किए जाने के साथ ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी किया जा रहा है. जांच प्रतिवेदन को शासन को भेजा जाएगा. इस तीन दिन के जांच शिविर में बीएड और डीएड प्रमाण पत्रों पर ही फोकस किया जा रहा है. यदि आदेश हुआ तो अनुभव प्रमाण पत्र, स्पोर्ट्स, एनसीसी प्रमाण पत्रों को भी खंगाला जाएगा.

Intro:जिले के कोरबा जनपद अंतर्गत पदस्थ शिक्षाकर्मी व शिक्षकों के दस्तावेज खंगालने का कार्य शुरू कर दिया गया है। आने वाले तीन दिनों तक कोरबा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दस्तावेज खंगालने का कार्य किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े की बात सामने आने पर सम्बंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Body:दरअसल, कोरबा जनपद अंतर्गत प्राथमिक शाला धौराभांठा में तुमान प्रसाद राजवाड़े शिक्षाकर्मी के रूप में पदस्थ है। तुमान प्रसाद का प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद विभागीय तौर पर वेतन आहरण रोकने की कार्रवाई कर निलंबित कर दिया गया। तुमान प्रसाद को निलंबित कर मामले की जांच की जा रही है।
तुमान प्रसाद के मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया। इसका संज्ञान लेते हुए बिलासपुर संभागीय कमिश्नर द्वारा सभी शिक्षाकर्मी व सहायक शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच करने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा कार्यालय में 3 दिन का शिविर लगाकर कुल 1475 शिक्षाकर्मी व सहायक शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। पहले दिन करीब 500 लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर जांच की जा रही है। जांच के दौरान किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा सामने आता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सभी के दस्तावेजों का सत्यापन किए जाने के साथ ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी किया जा रहा है जांच प्रतिवेदन को शासन को भेजा जाएगा। इस तीन दिन के जांच शिविर में बीएड और डीएड प्रमाण पत्रों पर ही फोकस किया जा रहा है। अगर आदेश हुआ तो अनुभव प्रमाण पत्र, स्पोर्ट्स, एनसीसी प्रमाण पत्रों को खंगाला जा सकता है।

बाइट- सतीश कुमार पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी


Conclusion:
Last Updated : May 30, 2019, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.