कोरबा : पल्स पोलियो अभियान के तहत प्राथमिक शाला गोपालपुर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने जन-जागरूकता रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से 0 से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाने की अपील भी की.
रविवार को जीरो से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो पिलाया जाएगा जिसे देखते हुए छात्रों की ओर से जगह जगह जागरूकता रैली निकाली जा रही है. इसके पूर्व शासकीय प्राथमिक शाला गोपालपुर और अमापाली स्कूल के शिक्षकों और छात्राओं ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रैली निकालकर पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक रैली निकाली थी.
पढ़ें : 'मौत' से लड़कर बचाई थी मासूमों की जान, भामेश्वरी को पीएम देंगे वीरता का इनाम
पोलियो जागरूकता रैली में बच्चों ने दो बूंद दवा का चमत्कार, पोलियो को हमेशा के लिए नमस्कार जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया. साथ ही पोलिया पिलाने के लिए अपील भी की. स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि, 'पोलियो जैसी गंभीर बीमारी को हमारे देश में जड़ से खत्म कर दिया है. फिर कहीं पोलियो पांव न पसारे इसके लिए प्लस पोलियो का सघन अभियान चलाया जा रहा है'.