कोरबा: कोरोना काल को देखते हुए जिले के मंदिरों के द्वार फिलहाल बंद हैं. लेकिन नवरात्र को देखते हुए मंदिरों में ज्योत कलश जलाए गए हैं. सर्वमंगला मंदिर में 51 सौ ज्योत कलश जलाया जा रहा है. मंदिर के पुजारी मयंक पांडे ने बताया की कोरोना काल को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर नवरात्रि में ज्योत कलश जलाया जा रहा है. लेकिन भक्त इसके दर्शन नहीं कर सकते हैं.
सर्वमंगला मंदिर में ऑनलाइन दर्शन के लिए व्यवस्था की गई है. इसके लिए नंबर जारी कर दिया गया है. इस नंबर पर कॉल करके दर्शन किया जा सकता है. कई श्रदालु मंदिर के बाहर से ही माता रानी के दर्शन कर रहे हैं. जिला प्रशासन की टीम भी जिला कलेक्टर के निर्देश पर मंदिर का निरीक्षण करने पहुचे थे. दीपका तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने बताया की कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड भी लगा दिया गया है. वहीं पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिहार दौरा: केंद्र और नीतीश सरकार पर जमकर बरसे
मंदिर प्रबंधन कर रहा अपील
तहसीलदार ने बताया कि मंदिर के बाहर गेट से पर गिने-चुने श्रदालुओं की भीड़ एकत्रित थी. हाथ मे नारियल, अगरबत्ती और दिया जलाते नजर आए. आस्था कर साथ उन्होंने मां सर्वमंगला मंदिर के बाहर पूजा किया. हालांकि मंदिर प्रबंधन उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करने और भीड़ न करने की अपील कर रहा है. सर्वमंगला मंदिर के अलावा जिले के अन्य प्रसिद्ध मंदिर मड़वारानी, भवानी मंदिर, कोसगाई मंदिर, मातिन दाई मंदिर सभी जगह फिलहाल ज्योत जल रही है. लेकिन दर्शन के लिए अनुमति नहीं दी गई है.