कोरबा: क्रांति सेना की ओर से रायगढ़ में आयोजित रैली और विवादित टिप्पणी का प्रदेश भर में सामाजिक संगठन विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को जिले में भी अग्रवाल सभा के साथ सर्व समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है. साथ ही क्रांति सेना का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग भी की गई है.
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में छत्तीसगढिया क्रांति सेना का पंजीयन निरस्त करने की मांग की गई है. सर्व समाज का आरोप है कि क्रांति सेना की ओर से विभिन स्थानों पर अभद्र टिप्पणी कर समाजिक समरसता को खंडित किया जा रहा है. सर्व समाज का कहना है कि ऐसा काम करने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई हो. ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग: बुधिया
इस संबंध में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने बताया कि क्रांति सेना की तरफ से सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सर्व समाज ने एकत्र होकर घटना की निंदा की हैं. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
प्रस्तावित रैली को रद्द करने की मांग
बुधिया ने बताया कि आगामी दिनों में छत्तीसगढिया क्रांति सेना के कोरबा में प्रस्तावित आयोजन को रद्द करने की मांग भी की गई है. जिससे कि शहर के सौहार्दपूर्ण वातावरण को कोई ठेस न पहुंचे. ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों में अग्रवाल समाज के साथ ही सिंधी समाज, सिख समाज, जायसवाल और मुस्लिम समाज सहित अन्य समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.