ETV Bharat / state

कोरबा: तीज के एक दिन पहले बदमाशों ने दुकान में लगाई सेंध, साड़ियां ले उड़े आरोपी - shop a day before Teej in Korba

कोरबा में चोरों (thieves) ने हरितालिका तीज (Haritalika Teej) के ठीक एक दिन पहले रात के सन्नाटे में थाने से महज 200 मीटर दूरी पर एक साड़ी की दुकान (saree shop) में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Theft of sarees in Korba before Teej
तीज से पहले कोरबा में साड़ियों की चोरी
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 8:34 PM IST

कोरबाः इलाके में बदमाश त्योहार के दिन भी चोरी की घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसी कड़ी में हरितालिका तीज (Haritalika Teej) के ठीक एक दिन पहले रात के सन्नाटे में थाने से महज 200 मीटर दूरी पर एक साड़ी की दुकान पर धावा बोला और दुकान का शटर तोड़ कर (breaking the shutter of the shop) बड़े पैमाने पर साड़ी, ब्रांडेड जीन्स और बच्चों के कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया.

तीज के एक दिन पहले साड़ियों की चोरी

साड़ी संसार के मालिक प्रदीप अग्रवाल की सूचना पर पुलिस ने चोरों के विरुद्ध मामला (case against thieves) कायम कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी. साथ ही उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया जाएगा.

कर्ज से छुटकारा पाने सरपंच ने 28 लाख की चोरी की रची कहानी

सीसीटीवी कैमरे में भी कैद नहीं हो पाए शातिर चोर

थाना प्रभार नवीन देवांगन ने बताया कि आरोपी ने इस वारदात को गुरुवार के तड़के ही अंजाम दिया है. उन्होंने ताला और शटर को तोड़ने सब्बल का इस्तेमाल (use sable to break shutter) किया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. आरोपियों ने दुकान में प्रवेश नहीं किया बल्कि हाथ डालकर सामान बाहर निकाला. वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद नहीं हो पाई.

दुकान मालिक के मुताबिक आरोपियों ने 40 से ज्यादा साड़ियां, बीस जीन्स और उतने ही बाबा सूट की चोरी किए हैं. पुलिस ने बताया कि साड़ी संसार की दुकानों के बीच मौजूद एक राहुल मेडिकल नाम के स्टोर का भी ताला टूटा मिला है. हालांकि वहां से सामान चोरी नहीं किया किया है. दो-दो दुकानों का ताला टूटने से आसपास के कारोबारियों में भी दहशत का माहौल है.

कोरबाः इलाके में बदमाश त्योहार के दिन भी चोरी की घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसी कड़ी में हरितालिका तीज (Haritalika Teej) के ठीक एक दिन पहले रात के सन्नाटे में थाने से महज 200 मीटर दूरी पर एक साड़ी की दुकान पर धावा बोला और दुकान का शटर तोड़ कर (breaking the shutter of the shop) बड़े पैमाने पर साड़ी, ब्रांडेड जीन्स और बच्चों के कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया.

तीज के एक दिन पहले साड़ियों की चोरी

साड़ी संसार के मालिक प्रदीप अग्रवाल की सूचना पर पुलिस ने चोरों के विरुद्ध मामला (case against thieves) कायम कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी. साथ ही उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया जाएगा.

कर्ज से छुटकारा पाने सरपंच ने 28 लाख की चोरी की रची कहानी

सीसीटीवी कैमरे में भी कैद नहीं हो पाए शातिर चोर

थाना प्रभार नवीन देवांगन ने बताया कि आरोपी ने इस वारदात को गुरुवार के तड़के ही अंजाम दिया है. उन्होंने ताला और शटर को तोड़ने सब्बल का इस्तेमाल (use sable to break shutter) किया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. आरोपियों ने दुकान में प्रवेश नहीं किया बल्कि हाथ डालकर सामान बाहर निकाला. वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद नहीं हो पाई.

दुकान मालिक के मुताबिक आरोपियों ने 40 से ज्यादा साड़ियां, बीस जीन्स और उतने ही बाबा सूट की चोरी किए हैं. पुलिस ने बताया कि साड़ी संसार की दुकानों के बीच मौजूद एक राहुल मेडिकल नाम के स्टोर का भी ताला टूटा मिला है. हालांकि वहां से सामान चोरी नहीं किया किया है. दो-दो दुकानों का ताला टूटने से आसपास के कारोबारियों में भी दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.