कोरबा: प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय तक कोरोना वायरस पहुंच चुका है. इसके साथ ही कोरबा जिले के कलेक्ट्रेट परिसर का एक बाबू भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद से जिले के सभी सरकारी कार्यालय अलर्ट मोड पर हैं. एसपी ऑफिस में भी मेन गेट पर स्टॉपर लगा दिया गया है. जहां से चुनिंदा लोगों को ही दफ्तर के भीतर प्रवेश दिया जाएगा.
जिला पुलिस बल के साथ ही एसपी ऑफिस में भी प्रशासन ने अतिरिक्त सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. एसपी ऑफिस के बाहर स्टॉपर के साथ ही आने वाले लोगों के हाथ को सैनिटाइज करने के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था भी की गई है. दूसरी ओर जिले के अधिकांश थानों में अब तक संक्रमण रोकने के लिए हाथ धुलाई और सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था नहीं है.
पढ़ें- राजनांदगांव: अंबागढ़ चौकी में पदस्थ 2 जवान कोरोना संक्रमित, जिले में 18 नए मरीजों की पहचान
जल्द थाने में लगेगी सैनिटाइजिंग मशीन
डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी थाना, चौकियों में व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. खासतौर पर बाहर से पहुंचने वाले लोगों के हाथ धोने के लिए साबुन, पानी और सैनिटाइजिंग मशीन की व्यवस्था जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 हजार के पार पहुंच गई है. सोमवार देर रात तक कुल 362 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो इस समय तक पूरे प्रदेश में कुल 2 हजार 763 मरीजों का इलाज जारी है.
अब तक 45 लोगों की मौत
सोमवार को रायपुर और बिलासपुर के 1-1 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी रायपुर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को 179 मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,343 हो गई है.