ETV Bharat / state

रेत माफिया पर मेहरबान खनिज विभाग! सूचना के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई - कोरबा रेत अवैध उत्खनन

कोरबा में इन दिनों रेत माफिया काफी सक्रिय हैं. जिन स्थानों पर रेत उत्खनन की मनाही है, वहां भी माफिया बिना डर के रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. जब ETV भारत ने इसकी जानकारी जिला खनिज अधिकारी एनएस नाग को दी, तो उन्होंने कहा कि उन्हें बरमपुर जैसे कुछ अवैध रेत खदानों से खनन की जानकारी है.

Sand mafia are constantly excavating sand in korba
रेत माफिया पर नहीं हो रही कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 4:52 PM IST

कोरबा: रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का काला कारोबार कोरबा में लगातार जारी है. विभागीय उदासीनता के कारण जिले में लगातार रेत माफिया की सक्रियता बढ़ रही है. ठोस कार्रवाई नहीं होने से यह कारोबार जिले में तेजी से फल-फूल रहा है. हाल ही में कलेक्टर और एसपी ने भिलाईखुर्द के अवैध रेत घाट पर पहुंचकर रेत माफिया पर कार्रवाई की थी, तब भी कुछ मशीनों को जब्त किया गया था. इससे इस कार्य में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा था. जिसके बाद रेत माफिया कुछ समय तक शांत रहा, लेकिन अब फिर से अवैध उत्खनन का काम जोरों पर है.

रेत माफिया पर मेहरबान खनिज विभाग!

ETV भारत ने सर्वमंगला नगर के पास बरमपुर में अहिरन नदी के तट पर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की पड़ताल की, जहां से बड़े पैमाने पर रेत का परिवहन किया जा रहा है. हैरानी वाली बात यह है कि खनिज विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी है, बावजूद इसके विभाग ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

Sand mafia are constantly excavating sand in korba
रेत माफिया पर नहीं हो रही कार्रवाई
पढ़ें : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में किया गया भर्ती

बरमपुर से प्रतिदिन लगभग 50 से 100 ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जहां रेत के भंडारण की व्यवस्था भी रेत माफियाओं ने कर रखी है. बड़े पैमाने पर रेत का अवैध भंडारण भी किया गया है. जरूरत और आर्डर के मुताबिक जिलेभर में रेत की सप्लाई की जा रही है. इसके लिए सिंचाई विभाग के नहर मार्ग का उपयोग किया जा रहा है. लगातार ट्रैक्टर के चलने से सड़क की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है. बरमपुर से रेत माफिया सुबह उजाला होते ही काम शुरू कर देते हैं और वह 8 बजे तक किसी की नींद खुलने से पहले ही अपना काम पूरा कर उत्खनन और परिवहन दोनों ही काम पूरा कर लेते हैं. इसके बाद शाम को अंधेरा होते ही एक बार फिर यह काम शुरू होता है, जो कि देर रात तक जारी रहता है. बरमपुर से लगे इलाकों में ट्रैक्टरों की मूवमेंट रहती है, लेकिन खनिज और पुलिस की भी नजर इन पर नहीं पड़ती.

Sand mafia are constantly excavating sand in korba
रेत माफिया पर नहीं हो रही कार्रवाई
एनजीटी के निर्देश की भी अवहेलनाकोरबा क्रिटिकली पॉल्यूटेड शहरों में शामिल है. इसलिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) का स्पष्ट निर्देश है कि यहां मशीनों से रेत का उत्खनन न किया जाए, जबकि बरसात के मौसम में किसी भी तरह रेत का उत्खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. इससे नदियों के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो सकता है. इस दौरान निर्माण कार्यों में रेत की आवश्यकता पड़ती है और इसी प्रतिबंधित अवधि में रेत माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं, जोकि रेत का अवैध उत्खनन कर जरूरतमंदों तक ऊंचे दाम लेकर इसे पहुंचाते हैं.उत्खनन करने वालों ने कहा होती है उगाही

ETV भारत की टीम को देखते ही रेत माफिया और अवैध उत्खनन में संलिप्त बरमपुर और आसपास के निवासी वहां पहुंच गए, अवैध उत्खनन के कार्य में संलिप्त लोगों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार किया, लेकिन कैमरा बंद होते ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अवैध उत्खनन तो करते हैं, लेकिन इसके एवज में सेटिंग भी करनी पड़ती है. अवैध उत्खनन जारी रखने के लिए उनसे पैसों की डिमांड की जाती है.

Sand mafia are constantly excavating sand in korba
रेत माफिया पर नहीं हो रही कार्रवाई
जहां अनुमति नहीं वहां से भी उत्खननकोरबा जिले में अधिकृत तौर पर रेत उत्खनन के लिए विभाग ने केवल 19 घाटों को ही चिन्हांकित किया गया है. इसमें गेरवा घाट, मोती सागरपारा, बांगो, घमोटा, धवईपुर, तरदा, बगदर, पोड़ी, भैसामुड़ा, छूरीकला, कसरेंगा, कसनिया, तेलसरा, बंजारी, चोरभट्टी, बैरा, आमाटिकरा, दुल्लापुर और सिर्री के रेत खदान शामिल है. नियमों के अनुसार इनके अलावा और कहीं से भी रेत का उत्खनन या परिवहन पूरी तरह से अवैध है, लेकिन बावजूद इसके रेत माफियाओं ने जिले में अहिरन और हसदेव नदी के तट पर भिलाइखुर्द, बरमपुर, दोन्दरों जैसे 10 से 20 अवैध रेत घाट बना रखे हैं. बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है. पढ़ें : रायपुर: शिक्षिका कंचन लता नेशनल अवॉर्ड के लिये चयनित

3 से 5 हजार प्रत्येक ट्रैक्टर के दर से सप्लाई
औद्योगिक और विकासशील जिला होने के कारण कोरबा जिले में नियमित तौर पर अधोसंरचनात्मक विकास और निर्माण कार्य होते रहते हैं. इसमें सरकारी और निजी दोनों ही तरह के निर्माण कार्य प्रगति पर है. आमतौर पर आम लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, सामान्य दिनों में प्रति रेत ट्रेक्टर की कीमत जहां 700 से लेकर 1000 तक होती है. वहीं वर्तमान में यह 3 से लेकर 5 हजार या इससे भी अधिक हो चुकी है. रेत माफिया सप्लाई का ठेका लेकर रेत की सप्लाई कर रहे हैं. दिनभर में सैकड़ों ट्रैक्टर परिवहन किए जा रहे हैं. रेत के इस अवैध कारोबार का कुल टर्नओवर करोड़ों में है.

विभाग उदासीन, माफिया सक्रिय
ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी विभाग को नहीं है. ETV भारत ने इसकी जानकारी जिला खनिज अधिकारी एनएस नाग को दी, उन्होंने कहा कि उन्हें बरमपुर जैसे कुछ अवैध रेत खदानों से अवैध उत्खनन की जानकारी है. मैदानी अमले को आगाह भी किया गया है. जमनीपाली क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में रेत के अवैध भंडारण के जानकारी होने की बात भी नाग ने स्वीकार की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. सूचना यह भी है कि बरमपुर में खनिज विभाग की टीम ने दबिश दी थी. कई ट्रैक्टरों को रेत का अवैध उत्खनन करते हैं रंगे हाथ पकड़ा भी गया था लेकिन फिर इन्हें बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया.

कोरबा: रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का काला कारोबार कोरबा में लगातार जारी है. विभागीय उदासीनता के कारण जिले में लगातार रेत माफिया की सक्रियता बढ़ रही है. ठोस कार्रवाई नहीं होने से यह कारोबार जिले में तेजी से फल-फूल रहा है. हाल ही में कलेक्टर और एसपी ने भिलाईखुर्द के अवैध रेत घाट पर पहुंचकर रेत माफिया पर कार्रवाई की थी, तब भी कुछ मशीनों को जब्त किया गया था. इससे इस कार्य में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा था. जिसके बाद रेत माफिया कुछ समय तक शांत रहा, लेकिन अब फिर से अवैध उत्खनन का काम जोरों पर है.

रेत माफिया पर मेहरबान खनिज विभाग!

ETV भारत ने सर्वमंगला नगर के पास बरमपुर में अहिरन नदी के तट पर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की पड़ताल की, जहां से बड़े पैमाने पर रेत का परिवहन किया जा रहा है. हैरानी वाली बात यह है कि खनिज विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी है, बावजूद इसके विभाग ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है.

Sand mafia are constantly excavating sand in korba
रेत माफिया पर नहीं हो रही कार्रवाई
पढ़ें : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में किया गया भर्ती

बरमपुर से प्रतिदिन लगभग 50 से 100 ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जहां रेत के भंडारण की व्यवस्था भी रेत माफियाओं ने कर रखी है. बड़े पैमाने पर रेत का अवैध भंडारण भी किया गया है. जरूरत और आर्डर के मुताबिक जिलेभर में रेत की सप्लाई की जा रही है. इसके लिए सिंचाई विभाग के नहर मार्ग का उपयोग किया जा रहा है. लगातार ट्रैक्टर के चलने से सड़क की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है. बरमपुर से रेत माफिया सुबह उजाला होते ही काम शुरू कर देते हैं और वह 8 बजे तक किसी की नींद खुलने से पहले ही अपना काम पूरा कर उत्खनन और परिवहन दोनों ही काम पूरा कर लेते हैं. इसके बाद शाम को अंधेरा होते ही एक बार फिर यह काम शुरू होता है, जो कि देर रात तक जारी रहता है. बरमपुर से लगे इलाकों में ट्रैक्टरों की मूवमेंट रहती है, लेकिन खनिज और पुलिस की भी नजर इन पर नहीं पड़ती.

Sand mafia are constantly excavating sand in korba
रेत माफिया पर नहीं हो रही कार्रवाई
एनजीटी के निर्देश की भी अवहेलनाकोरबा क्रिटिकली पॉल्यूटेड शहरों में शामिल है. इसलिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी) का स्पष्ट निर्देश है कि यहां मशीनों से रेत का उत्खनन न किया जाए, जबकि बरसात के मौसम में किसी भी तरह रेत का उत्खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. इससे नदियों के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो सकता है. इस दौरान निर्माण कार्यों में रेत की आवश्यकता पड़ती है और इसी प्रतिबंधित अवधि में रेत माफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं, जोकि रेत का अवैध उत्खनन कर जरूरतमंदों तक ऊंचे दाम लेकर इसे पहुंचाते हैं.उत्खनन करने वालों ने कहा होती है उगाही

ETV भारत की टीम को देखते ही रेत माफिया और अवैध उत्खनन में संलिप्त बरमपुर और आसपास के निवासी वहां पहुंच गए, अवैध उत्खनन के कार्य में संलिप्त लोगों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार किया, लेकिन कैमरा बंद होते ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अवैध उत्खनन तो करते हैं, लेकिन इसके एवज में सेटिंग भी करनी पड़ती है. अवैध उत्खनन जारी रखने के लिए उनसे पैसों की डिमांड की जाती है.

Sand mafia are constantly excavating sand in korba
रेत माफिया पर नहीं हो रही कार्रवाई
जहां अनुमति नहीं वहां से भी उत्खननकोरबा जिले में अधिकृत तौर पर रेत उत्खनन के लिए विभाग ने केवल 19 घाटों को ही चिन्हांकित किया गया है. इसमें गेरवा घाट, मोती सागरपारा, बांगो, घमोटा, धवईपुर, तरदा, बगदर, पोड़ी, भैसामुड़ा, छूरीकला, कसरेंगा, कसनिया, तेलसरा, बंजारी, चोरभट्टी, बैरा, आमाटिकरा, दुल्लापुर और सिर्री के रेत खदान शामिल है. नियमों के अनुसार इनके अलावा और कहीं से भी रेत का उत्खनन या परिवहन पूरी तरह से अवैध है, लेकिन बावजूद इसके रेत माफियाओं ने जिले में अहिरन और हसदेव नदी के तट पर भिलाइखुर्द, बरमपुर, दोन्दरों जैसे 10 से 20 अवैध रेत घाट बना रखे हैं. बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है. पढ़ें : रायपुर: शिक्षिका कंचन लता नेशनल अवॉर्ड के लिये चयनित

3 से 5 हजार प्रत्येक ट्रैक्टर के दर से सप्लाई
औद्योगिक और विकासशील जिला होने के कारण कोरबा जिले में नियमित तौर पर अधोसंरचनात्मक विकास और निर्माण कार्य होते रहते हैं. इसमें सरकारी और निजी दोनों ही तरह के निर्माण कार्य प्रगति पर है. आमतौर पर आम लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, सामान्य दिनों में प्रति रेत ट्रेक्टर की कीमत जहां 700 से लेकर 1000 तक होती है. वहीं वर्तमान में यह 3 से लेकर 5 हजार या इससे भी अधिक हो चुकी है. रेत माफिया सप्लाई का ठेका लेकर रेत की सप्लाई कर रहे हैं. दिनभर में सैकड़ों ट्रैक्टर परिवहन किए जा रहे हैं. रेत के इस अवैध कारोबार का कुल टर्नओवर करोड़ों में है.

विभाग उदासीन, माफिया सक्रिय
ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी विभाग को नहीं है. ETV भारत ने इसकी जानकारी जिला खनिज अधिकारी एनएस नाग को दी, उन्होंने कहा कि उन्हें बरमपुर जैसे कुछ अवैध रेत खदानों से अवैध उत्खनन की जानकारी है. मैदानी अमले को आगाह भी किया गया है. जमनीपाली क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में रेत के अवैध भंडारण के जानकारी होने की बात भी नाग ने स्वीकार की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. सूचना यह भी है कि बरमपुर में खनिज विभाग की टीम ने दबिश दी थी. कई ट्रैक्टरों को रेत का अवैध उत्खनन करते हैं रंगे हाथ पकड़ा भी गया था लेकिन फिर इन्हें बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया.

Last Updated : Sep 8, 2020, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.