कोरबाः कोरोना वायरस लॉकडाउन (कोविड-19) के कारण कोरबा रेलवे स्टेशन में फंसे मुसाफिरों और बेसहारा लोगों की मदद रेलवे पुलिस अपनी ओर से कर रही है. रेलवे पुलिस की ओर से इन लोगों के लिए रोजना भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
रेलवे स्टेशन के आसपास बहुत अधिक संख्या में बेसहारा और गरीब लोग रहते हैं, जिनका गुजारा स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से होता है. लेकिन इन दिनों लॉकडाउन की वजह से यात्री गाड़ियों नहीं चल रहीं है और लोगों नहीं आ रहे है, जिसके कारण इन के सामने पेट भरने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.
स्टाफ की ओर से जरूतमंदों की जा रही है मदद
रेलवे पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की कुछ रेलवे कर्मचारी खुद से सहयोग कर रहे हैं. जिनमें ज्यादातर आरपीएफ स्टाफ हैं. उनके तरफ से प्रतिदिन जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है और आसपास के जरूरतमंदों को सूखा राशन भी दिया जा रहा है. साथ ही ऐसे जरूरतमंद जिनके पास दवाइयों के लिए पैसे नहीं है उन्हें भी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है.