ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी कोरबा के दादर खुर्द में चोरी - Korba News

जहां एक ओर लोग कोरोना और लॉकडाउन से परेशान हैं, वहीं कुछ असामाजिक तत्व के लोगों के लिए ये आपदा में अवसर बनते जा रहा है. सुनसान और सन्नाटा का फायदा उठाते हुए बीती रात कोरबा के दादर खुर्द में चोरों ने दो दुकान में हाथ साफ कर दिया है.

11403217_thumbnail_2x1_img.JPG
कोरबा के दादर खुर्द में चोरी
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:05 PM IST

कोरबा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रखने के आदेश हैं. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में अब सन्नाटा का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्व के लोग चोरी का वारदात को अंजाम देने लगे हैं.

बीती रात दादर खुर्द में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने दुकान से हजारों का सामान पर हाथ साफ कर दिया है. अगली सुबह जब दुकान संचालक को इसकी जानकारी मिली तो उसने मानिकपुर चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

लॉकडाउन में चोरी

जहां लोग कोरोना से परेशान हैं, चोरों ने इसे अवसर बना लिया है. कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन लगते ही चोर और असामाजिक तत्व के लोग चोरी, डकैती और लूट जैसे वारदात को अंजाम देने में जुट गए हैं. कोरबा जिले में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना संक्रमित की संख्या में लगातार वृद्धि ने प्रशासन के साथ आम लोगों के सामने कई चुनौतियां खड़ी कर दी है. इसे देखते हुए 22 अप्रैल रात 12:00 बजे तक जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि कोरोना की चेन को तोड़ी जा सके, लेकिन चोर इस दौरान भी चोरी से बाज नहीं आ रहे हैं.

कोरबा में CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात, तलाश में जुटी पुलिस

बढ़ रही चोरी की वारदात

चोरों ने दादर खुर्द में छोटी पूंजी से दुकान चलाने वाली एक महिला और राम प्रसाद सोनी की ज्वेलरी शॉप में हाथ साफ कर दिया. चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया है. मानिकपुर पुलिस के मुताबिक चोरों ने इससे पहले एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप और कई मकानों और दुकानों को टारगेट बनाया था. वहां से बड़ी मात्रा में सामान के साथ नकदी पार कर दिया था. इसके बाद अब चोरों ने छोटे दुकानों पर भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है.

कोरबा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रखने के आदेश हैं. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में अब सन्नाटा का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्व के लोग चोरी का वारदात को अंजाम देने लगे हैं.

बीती रात दादर खुर्द में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने दुकान से हजारों का सामान पर हाथ साफ कर दिया है. अगली सुबह जब दुकान संचालक को इसकी जानकारी मिली तो उसने मानिकपुर चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

लॉकडाउन में चोरी

जहां लोग कोरोना से परेशान हैं, चोरों ने इसे अवसर बना लिया है. कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन लगते ही चोर और असामाजिक तत्व के लोग चोरी, डकैती और लूट जैसे वारदात को अंजाम देने में जुट गए हैं. कोरबा जिले में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना संक्रमित की संख्या में लगातार वृद्धि ने प्रशासन के साथ आम लोगों के सामने कई चुनौतियां खड़ी कर दी है. इसे देखते हुए 22 अप्रैल रात 12:00 बजे तक जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि कोरोना की चेन को तोड़ी जा सके, लेकिन चोर इस दौरान भी चोरी से बाज नहीं आ रहे हैं.

कोरबा में CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात, तलाश में जुटी पुलिस

बढ़ रही चोरी की वारदात

चोरों ने दादर खुर्द में छोटी पूंजी से दुकान चलाने वाली एक महिला और राम प्रसाद सोनी की ज्वेलरी शॉप में हाथ साफ कर दिया. चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया है. मानिकपुर पुलिस के मुताबिक चोरों ने इससे पहले एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप और कई मकानों और दुकानों को टारगेट बनाया था. वहां से बड़ी मात्रा में सामान के साथ नकदी पार कर दिया था. इसके बाद अब चोरों ने छोटे दुकानों पर भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.