कोरबा: बालको क्षेत्र के 2 बैंकों में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार रात की है, जब चोर एसबीआई और ग्रामीण बैंक की दीवार फांद कर बैंक में घुस गए और बैंक के पैसे पार करने की योजना बनाने लगे, लेकिन वे चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके. पुलिस की मानें तो बैंक में रखा सारा कैश सुरक्षित है.
चोर बैंक में रखे एक 42 इंच की एलईडी, दो कम्प्यूटरों का मॉनिटर और एक चेक संग्रहण करने वाला ड्रॉप बॉक्स अपने साथ ले गए. सुबह जब लोगों ने सामान बाहर बिखरा हुआ देखा उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. ब्रांच मैनेजर की सूचना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें- कटघोरा : SDM पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने लगाए बदसलूकी के आरोप
सीसीटीवी फुटेज के बाद चोरी का खुलासा
बालको थाना प्रभारी लखन लाल पटेल ने बताया कि 'बीती रात पुलिस की टीम गश्म में थी. सायरन की आवाज सुन कर चोर भाग खड़े हुए. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सुरक्षित है. चोर जब मॉनिटर ले जा रहे थे उसकी सीसीटीवी फुटेज नहीं है. साफ्टवेयर इंजीनियर फुटेज निकालने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद आरोपियों का पर्दाफाश हो पाएगा.'