कोरबा: कोरबा में रविवार रात कुसमुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक को चाकू मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित के पैर में गंभीर चोटें आई है. उसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है. कुसमुंडा थाना क्षेत्र के गेवरा कुसमुंडा मार्ग से दीपका निवासी श्रीराम कोर्राम बाइक से जा रहा था. वह ड्यूटी करने जा रहा था.इसी दौरान वह गंगानगर के पास पंहुचा ही था कि सड़क पर खड़े 3 युवकों ने उसे रोका. जबरदस्ती उसकी बाइक की चाबी को निकाल कर तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित से आरोपी मोबाइल और नगद पैसों की मांग करने लगे. बदमाशों ने पीड़ित युवक के पैर पर चाकू से हमला कर दिया.इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. फिलहाल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
"लूट के दौरान मौके पर तीन बदमाश थे. दो युवक थोड़ी दूर खड़े थे. एक युवक ने मेरी बाइक रुकवाई. तीनों ने मिलकर मुझसे लूटपाट की. मोबाइल छीन लिया बाइक और नकदी भी लूट लिए. घटना में मेरा पैर बुरी तरह चोटिल हो गया. जैसे-तैसे सड़क से उठ कर आसपास निवास करने वाले लोगों को घर से बुलाया. फिर अपने भाईयों को बुलवाया. भाई ने तुरंत मुझे अस्पताल में भर्ती कराया. इस बीच सभी बदमाश वहां से फरार हो गए." -श्रीराम कोर्राम, पीड़ित
"अस्पताल में घायल श्रीराम से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली गई है. घटनास्थल का भी मुआयना किया गया. मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है." -कृष्ण कुमार वर्मा, कुसमुंडा थाना प्रभारी
एक दिन पहले भी हुई लूट: बता दें कि एक दिन पहले भी शहर के बीचो-बीच एमपी नगर में बूढ़ी महिला और उसकी पोती को बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं, दूसरे ही दिन युवक पर हमला कर लूट की वारदात होने से कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.