कोरबाः प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण प्रदेश में कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी लाई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया जाएगा.
राजस्व मंत्री ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना रिकाॅर्ड मरीज सामने आ रहे हैं. साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. कोरोना से स्थिति गंभीर बनी हुई है. राजस्व मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है. केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने के कारण प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है. लोगों से नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं.
नाइट कर्फ्यू के बाद भी नहीं थम रहा संक्रमण
बेकाबू हो रहा है कोरोना : जयसिंह
जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे अन्य राज्यों में भी कोरोना ने कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने कुछ नहीं किया, ऐसा कहना गलत होगा. एक-दूसरे से सामंजस्य बनाकर कोरोना को हराने का प्रयास जारी है. जिसमें जल्द सफलता भी मिलने की उम्मीद है. कोरोना की वापसी से केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की भी परेशानियां बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों के बाद भी संक्रमण को रोकने में सरकार सफल नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि प्रदेश के तीन जिलों में तालाबंदी की गई है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार अगर इसी तरह रही, तो प्रदेश में फिर से टोटल लाॅकडाउन लगाने जैसी स्थिति बन सकती है.