ETV Bharat / state

कोरबा: शासन की मुहर लगे डेढ़ लाख बारदाने जब्त, गोदाम सील - छत्तीसगढ़ धान खरीदी

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत होगी, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच कोरबा में प्रशासन ने निजी व्यवसायी के गोदाम से डेढ़ लाख की संख्या में शासन की मुहर लगे बारदाने (बोरा) जब्त किए हैं. राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर बड़ी तादाद में बारदानों को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है.

revenue and food department seized lakhs of paddy bags in korba
शासन की मुहर लगे डेढ़ लाख बारदाने जब्त
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 6:50 AM IST

कोरबा: मंगलवार की शाम प्रशासन की टीम ने निजी व्यवसायी के गोदाम से शासन की मुहर लगे डेढ़ लाख बारदाने (बोरा) जब्त किए हैं. यह बारदाने धान खरीदी केंद्र और नान गोदाम को शासन की ओर से दिए जाते हैं. जिनमें किसानों से खरीदे गए धान के साथ ही उचित मूल्य की दुकानों को शासकीय चावल का परिवहन किया जाता है. जिले में लंबे समय से बारदानों की अवैध रूप से अफरातफरी जारी है. इन्हीं सूचनाओं के मद्देनजर राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर बड़ी तादाद में बारदानों को जब्त कर गोदामों को सील कर दिया है.

मंगलवार को तहसीलदार और जिला खाद्य अधिकारी ने संयुक्त रूप से रामबाबू साहू की रेलवे स्टेशन रोड सीतामणी और इमलीडुग्गू के बंसोड़ मोहल्ले में स्थित बरदाना गोदाम में छापेमार कार्रवाई की. गोदाम में डेढ़ लाख से ज्यादा बरदाना मिला है. तहसीलदर और जिला खाद्य अधिकारी के निर्देश पर दोनों गोदामों को सील कर बरदाने को जब्त किया गया है. शुरुआती जांच में पाया गया है कि ज्यादातर बारदानों पर शासन की मुहर लगी हुई है. जिसका मतलब यह हुआ कि शासकीय बरदाने की व्यापक स्तर पर तस्करी की जा रही थी.

पढ़ें- बालोद: 1 दिसंबर से धान खरीदी से किसान परेशान, घर में रखने के लिए नहीं है जगह

सील किया गया गोदाम

बारदाने को जब्त करने के बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने गोदामों को सील कर दिया है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है.

1 दिसंबर से होगी धान खरीदी

बता दें कि राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से धान खरीदी का एलान किया है. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान खरीदा जाए.

कोरबा: मंगलवार की शाम प्रशासन की टीम ने निजी व्यवसायी के गोदाम से शासन की मुहर लगे डेढ़ लाख बारदाने (बोरा) जब्त किए हैं. यह बारदाने धान खरीदी केंद्र और नान गोदाम को शासन की ओर से दिए जाते हैं. जिनमें किसानों से खरीदे गए धान के साथ ही उचित मूल्य की दुकानों को शासकीय चावल का परिवहन किया जाता है. जिले में लंबे समय से बारदानों की अवैध रूप से अफरातफरी जारी है. इन्हीं सूचनाओं के मद्देनजर राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर बड़ी तादाद में बारदानों को जब्त कर गोदामों को सील कर दिया है.

मंगलवार को तहसीलदार और जिला खाद्य अधिकारी ने संयुक्त रूप से रामबाबू साहू की रेलवे स्टेशन रोड सीतामणी और इमलीडुग्गू के बंसोड़ मोहल्ले में स्थित बरदाना गोदाम में छापेमार कार्रवाई की. गोदाम में डेढ़ लाख से ज्यादा बरदाना मिला है. तहसीलदर और जिला खाद्य अधिकारी के निर्देश पर दोनों गोदामों को सील कर बरदाने को जब्त किया गया है. शुरुआती जांच में पाया गया है कि ज्यादातर बारदानों पर शासन की मुहर लगी हुई है. जिसका मतलब यह हुआ कि शासकीय बरदाने की व्यापक स्तर पर तस्करी की जा रही थी.

पढ़ें- बालोद: 1 दिसंबर से धान खरीदी से किसान परेशान, घर में रखने के लिए नहीं है जगह

सील किया गया गोदाम

बारदाने को जब्त करने के बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने गोदामों को सील कर दिया है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है.

1 दिसंबर से होगी धान खरीदी

बता दें कि राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से धान खरीदी का एलान किया है. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान खरीदा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.