कोरबा : पाली विकासखंड के वार्ड क्रमांक 7 में मतदाताओं की संख्या में गड़बड़ी की बात सामने आई थी. 62 मतदाताओं वाले वार्ड में 68 मतदाताओं ने वोट डाला था. ग्राम पंचायत रेंकी में मतदाता से अधिक वोट मिलने पर 6 फरवरी को यहां एक पंच के लिए दोबारा मतदान कराया जा रहा है.
पंचायतों के लिए 3 फरवरी को हुए मतदान और इसके बाद मतगणना हुआ था. वार्ड क्रमांक 7 में गड़बड़ी सामने आने पर रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) ने निर्वाचन आयोग को इससे अवगत कराया. निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर इस वार्ड के मतदान को शून्य घोषित कर 6 फरवरी को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान केन्द्र 147 के वार्ड क्रमांक 7 की पुनर्मतदान की कार्रवाई संपन्न कराने निर्देशित किया था.
पुनर्मतदान के आदेश
कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) खंड पाली ने इस संबंध में तीनों प्रत्याशी हरेलूराम, रामेश्वर प्रसाद और शिवनारायण को सूचना भेजा था. कटघोरा SDM, ग्राम पंचायत रेकी के सचिव, हरदीबाजार थाना प्रभारी और ग्राम कोटवार को भी सूचना भेजकर फिर मतदान की कार्रवाई संपन्न कराने के लिए निर्देश जारी किए गए थे.
पढ़े:बस्तर: पंचायत चुनाव में विधायक पर धांधली का आरोप
परिणाम घोषित
हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक मतदान के आधार पर यहां निर्वाचन परिणाम की घोषणा भी की जा चुकी थी. शिवनारायण ने हरेलूराम और रामेश्वर प्रसाद पटेल को एक वोट से हराकर जीत हासिल की थी.