कोरबा : राशन कार्ड में हुई गलतियों को सुधारने के लिए सैकड़ों की तादात में लोग खाद्य विभाग के कार्यालय पहुंच रहे हैं.
राशन कार्ड में त्रुटियां दूर करने में अफसरों के भी पसीने छूट रहे हैं. BPL कार्ड का सत्यापन कर नवीनीकृत कार्ड जारी कर दिया गया है. इसके बाद APL कार्ड भी जारी हो चुके हैं लेकिन इन कार्ड में नाम, पता और कई तरह की गलतियों की भरमार है.
कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य विभाग के कार्यालय में राशन कार्ड धारकों का जमावड़ा लगा हुआ है. कोई 50 किलोमीटर दूर से आया है, तो कोई 20 किलोमीटर का सफर तय करके कार्यालय पहुंच रहे हैं.
पढ़ें :टिक टॉक पर चढ़ा छत्तीसगढ़ी रंग, लोग बढ़ चढ़कर ले रहे हिस्सा
कुल 1 लाख 16 हजार 891 हितग्राही
सिर्फ नगर निगम क्षेत्र कोरबा में कुल 33 हजार 140 APL कार्डधारी हितग्राही मौजूद हैं. वही इन कार्ड धारक परिवार में लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या 1 लाख 16 हजार 891 हैं.
कुछ अव्यवस्था जरूर है: प्रभारी अधिकारी
कई हितग्राही ऐसे भी हैं जिनके कार्ड अब तक जेनरेट नहीं हो पाए हैं. इस मामले में खाद्य विभाग के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अजय उरांव का कहना है कि 'कार्ड में सुधार जारी है और कार्ड वितरण भी किया जा रहा है. भीड़ ज्यादा होने से कुछ अव्यवस्था जरूर है'.