कोरबा: श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. कोरबा में भी जन जागरण समिति ने अपने स्तर पर समाज को जोड़ने का प्रयास किया. सात धार्मिक स्थानों से राम रथ यात्राएं निकाली गई. समापन अवसर पर संत रितेश्वर महाराज ने ओपन थिएटर घंटाघर में राम सभा को संबोधित किया. कहा कि वे अपने राष्ट्र के लिए काम करें. उसके बारे में सोचें.
संत रितेश्वर महाराज ने भक्तों से कहा कि वे सभी श्रीराम के साथ खड़े हों. अच्छे कार्यों का समर्थन करें. छत्तीसगढ़िया लोगों की प्रशंसा करने के साथ संत रितेश्वर महाराज ने संस्कृति और संस्कार पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और धर्म से संबंधित विषय वस्तु की जानकारी बच्चों को कैसे मिले इसके लिए पालक अभी से गंभीर हों.
पढ़ें: कोरबा: राम भक्तों ने निकाली भव्य रैली
साधु संतों का किया गया सम्मान
आयोजन के सूत्रधार किशोर बुटोलिया और अशोक तिवारी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे. आम सभा के शुरुआत में रितेश्वर महाराज और साधु संतों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा से जय श्री राम और भारत माता के जयकारे लगते रहे.