ETV Bharat / state

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी राज्योत्सव की शाम, द्वारकाधीश ने कहा योजनाओं का लोगों को मिलने लगा लाभ - कोरबा में एक दिवसीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन

कोरबा में आयोजित राज्योत्सव के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल की पहल से अब गरीब घर के बच्चे भी अंग्रेजी स्कूल में निःशुल्क शिक्षा ले रहे. कोरबा में भी दिख रहा योजनाओं का असर.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी राज्योत्सव की शाम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी राज्योत्सव की शाम
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 2:28 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को कोरबा में एक दिवसीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन किया गया. राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर ओपन थियेटर घण्टाघर चौक कोरबा में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव शामिल हुए. उन्होंने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन कर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सामग्रियों का वितरण भी किया. समारोह में स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी. जिसे देखने शहरवासी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Paddy procurement in Chhattisgarh: किसानों ने पहले दिन बेचा 10 हजार 257 मीट्रिक टन धान

छत्तीसगढ़ मॉडल की हो रही तारीफ: संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनहितकारी योजनाओं से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. गरीब घर के बच्चे भी अब अंग्रेजी स्कूल में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. राज्य भर में इसके लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं. गौठानों में बनने वाले उत्पादों की पहुंच अब शहरों तक हो गई है. छत्तीसगढ़ के गौठानों में बने दीए दिल्ली तक में हाथों हाथ बिक रहे हैं. लोगों की इलाज की बेहतर सुविधा देने के लिए चलित अस्पताल और हाट-बाजार क्लीनिक भी तेजी से काम कर रहे हैं."

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी राज्योत्सव की शाम





किसान लच्छीराम को मिला ट्रैक्टर : एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्राहियों को हितग्राही मूलक कार्यों के लिए विभिन्न सामानों का वितरण किया गया. इस दौरान किसान लच्छीराम सारथी को कृषि विभाग द्वारा ट्रैक्टर का वितरण किया गया. किसान को सात लाख 66 हजार रूपए के ट्रैक्टर में शासन की ओर से तीन लाख 83 हजार रूपए का अनुदान दिया गया है. विभागों द्वारा हितग्राहियों को सिलाई मशीन, राज मिस्त्री किट, वन अधिकार पट्टा, दवाई-बीज, सरसों मिनी किट एवं मछली पालन के लिए आईस बॉक्स, आवास आबंटन, चेक राशि, महाजाल आदि का वितरण किया गया. नगर निगम कोरबा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना और मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत हितग्राहियों को आवास आबंटन, श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों को सिलाई मशीन, राज मिस्त्री किट एवं हितग्राहियों को राशि का वितरण किया गया. इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों को चेक राशि का वितरण किया गया.





सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम: कार्यक्रम के दौरान शाम 6 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने भारी संख्या में लोग राज्योत्सव स्थल पर मौजूद रहे. स्थानीय कलाकारों की छत्तीसगढ़ी प्रस्तुति ने लोगों को देर शाम तक छत्तीसगढ़ी धुन पर थिरकने को मजबूर कर दिया. इस दौरान छत्तीसगढ़ी नृत्य करमा, सुआ, ददरिया आदि की प्रस्तुति कलाकारो द्वारा दी गई.

बिहान बाजार रहा खास आकर्षण: राज्योत्सव कार्यक्रम में बिहान बाजार भी सजा रहा. बिहान बाजार के माध्यम से स्थानीय स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों को बिक्री के लिए रखा गया. राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए बड़े उत्साह के साथ महिला समूहों द्वारा बनाए उत्पादों का अवलोकन किया और खरीददारी भी की. बिहान बाजार में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से सजे स्टॉल भी लगाए गए. लोगों ने भारी संख्या में आकर महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे छत्तीसगढ़ी व्यंजन बड़ा, भजिया, अईरसा, ठेठरी, खुरमी, चीला आदि व्यंजनों का स्वाद लिया. महिला स्वसहायता समूहो द्वारा बनाए गए साबुन, फिनाइल, खिलौने, चप्पल, बांस की टोकरी, हैण्डबैग, कोसा साड़ी, कोसा शॉल, गोबर के दीए, मोमबत्ती आदि सामान बिहान बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहे.

कोरबा: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को कोरबा में एक दिवसीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन किया गया. राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर ओपन थियेटर घण्टाघर चौक कोरबा में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव शामिल हुए. उन्होंने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन कर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सामग्रियों का वितरण भी किया. समारोह में स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी. जिसे देखने शहरवासी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Paddy procurement in Chhattisgarh: किसानों ने पहले दिन बेचा 10 हजार 257 मीट्रिक टन धान

छत्तीसगढ़ मॉडल की हो रही तारीफ: संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनहितकारी योजनाओं से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. गरीब घर के बच्चे भी अब अंग्रेजी स्कूल में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. राज्य भर में इसके लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं. गौठानों में बनने वाले उत्पादों की पहुंच अब शहरों तक हो गई है. छत्तीसगढ़ के गौठानों में बने दीए दिल्ली तक में हाथों हाथ बिक रहे हैं. लोगों की इलाज की बेहतर सुविधा देने के लिए चलित अस्पताल और हाट-बाजार क्लीनिक भी तेजी से काम कर रहे हैं."

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी राज्योत्सव की शाम





किसान लच्छीराम को मिला ट्रैक्टर : एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्राहियों को हितग्राही मूलक कार्यों के लिए विभिन्न सामानों का वितरण किया गया. इस दौरान किसान लच्छीराम सारथी को कृषि विभाग द्वारा ट्रैक्टर का वितरण किया गया. किसान को सात लाख 66 हजार रूपए के ट्रैक्टर में शासन की ओर से तीन लाख 83 हजार रूपए का अनुदान दिया गया है. विभागों द्वारा हितग्राहियों को सिलाई मशीन, राज मिस्त्री किट, वन अधिकार पट्टा, दवाई-बीज, सरसों मिनी किट एवं मछली पालन के लिए आईस बॉक्स, आवास आबंटन, चेक राशि, महाजाल आदि का वितरण किया गया. नगर निगम कोरबा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना और मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत हितग्राहियों को आवास आबंटन, श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों को सिलाई मशीन, राज मिस्त्री किट एवं हितग्राहियों को राशि का वितरण किया गया. इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों को चेक राशि का वितरण किया गया.





सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम: कार्यक्रम के दौरान शाम 6 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने भारी संख्या में लोग राज्योत्सव स्थल पर मौजूद रहे. स्थानीय कलाकारों की छत्तीसगढ़ी प्रस्तुति ने लोगों को देर शाम तक छत्तीसगढ़ी धुन पर थिरकने को मजबूर कर दिया. इस दौरान छत्तीसगढ़ी नृत्य करमा, सुआ, ददरिया आदि की प्रस्तुति कलाकारो द्वारा दी गई.

बिहान बाजार रहा खास आकर्षण: राज्योत्सव कार्यक्रम में बिहान बाजार भी सजा रहा. बिहान बाजार के माध्यम से स्थानीय स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों को बिक्री के लिए रखा गया. राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए बड़े उत्साह के साथ महिला समूहों द्वारा बनाए उत्पादों का अवलोकन किया और खरीददारी भी की. बिहान बाजार में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से सजे स्टॉल भी लगाए गए. लोगों ने भारी संख्या में आकर महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे छत्तीसगढ़ी व्यंजन बड़ा, भजिया, अईरसा, ठेठरी, खुरमी, चीला आदि व्यंजनों का स्वाद लिया. महिला स्वसहायता समूहो द्वारा बनाए गए साबुन, फिनाइल, खिलौने, चप्पल, बांस की टोकरी, हैण्डबैग, कोसा साड़ी, कोसा शॉल, गोबर के दीए, मोमबत्ती आदि सामान बिहान बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहे.

Last Updated : Nov 2, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.