कोरबा: प्रदेश में सियासी सरगर्मियों के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राजीव युवा मितान क्लब योजना (Rajiv Yuva Mitan Club scheme) का आगाज होने जा रहा है. वहीं, इस योजना की रूपरेखा सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) द्वारा तैयार की गई है. इस विषय में विस्तृत जानकारी देने के लिए बुधवार को प्रेस क्लब तिलक भवन (Press Club Tilak Bhawan)में विधायक मोहित केरकेट्टा (MLA Mohit Kerketta), पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर (Former MLA Shyamlal Kanwar) व पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी (Former Lok Sabha Youth Congress President Shyam Narayan Soni) ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेसवार्ता के दौरान सभी नेताओं ने बताया कि 13 नवंबर को शहर में विशाल बाइक रैली (Huge bike rally) का आयोजन होगा.
झीरम आयोग की रिपोर्ट अधूरी, जल्द लेंगे फैसला: सीएम बघेल
राजीव गांधी की परिकल्पना को साकार करना है उद्देश्य
वार्ता के दौरान पालीतानाखार से विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी घोषणा पत्र में राजीव युवा मितान क्लब (Rajiv Yuva Mitan Club) का वादा किया था, जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है. ताकि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की युवा भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सके.
15 से 40 वर्ष के युवाओं को किया जाएगा शामिल
बता दें कि राजीव युवा मितान क्लब योजना में 15 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को शामिल किया जाएगा. प्रदेश भर में इस तरह के 13 हजार 269 क्लबों का गठन होगा. प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड स्तर पर 2500 की आबादी में एक क्लब का गठन किया जाएगा. यदि किसी वार्ड या पंचायत की आबादी 2500 से अधिक है. तो वहां 2 क्लब भी बनाए जा सकते हैं. क्लब में कम से कम 20 और अधिकतम 40 सदस्य हो सकते हैं.
प्रत्येक माह एक क्लब पर 25 हजार होंगे खर्च
वहीं, इस योजना की सबसे खास बात यह है कि क्लब की गतिविधियों के संचालन के लिए प्रत्येक माह 25 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. साल भर में इन क्लबों पर 132 करोड़ 69 लाख रुपए खर्च किए जाने की योजना है. यह राशि खेल संचालनालय से जिला खेल अधिकारी को भेजी जाएगी. साथ ही जिला स्तरीय समिति और प्रभारी प्रभारी मंत्री के अनुशंसा पर इसे अनुभाग व जनपद पंचायत से होते हुए पहुंचाया जाएगा. यह क्लब कलेक्टर और एसडीएम के तहत काम करेंगे. वहीं, प्रभारी मंत्री इस क्लब के संरक्षक होंगे. इस योजना की निगरानी के लिए प्रदेश स्तर पर दो समितियां बनेंगी. पहली समिति की अध्यक्षा खुद मुख्यमंत्री करेंगे. जबकि दूसरी सचिव स्तर की समिति होगी. इसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे.
भिलाई विधायक युवाओं के अध्यक्ष होंगे शामिल
राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुआत करने 13 नवंबर को शहर में गौमाता चौक से लेकर कोसाबाड़ी तक बड़ी बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा. कोसाबाड़ी में एक सभा का भी आयोजन होगा. जिसमें भाग लेने के लिए खास तौर पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, पर्यटन बोर्ड के सदस्य निखिल द्विवेदी सहित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दीपक मिश्रा शामिल होंगे. इनके अलावा और भी दिग्गज जिले में जुटेंगे. शक्ति प्रदर्शन के बाद योजना की शुरुआत होगी.
योजना की शुरुआत के पहले ही गुटबाजी
वहीं, जिला स्तर पर योजना की जानकारी देने के लिए पालीतानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर और पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया,
जबकि जिला कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण और शहर अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल और सपना चौहान प्रेस वार्ता से नदारद रहे. राजीव मितान क्लब योजना की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेसवार्ता से महापौर राज किशोर प्रसाद भी दूर ही रहे. जबकि नगरी निकाय के वार्डों के लिहाज से यह योजना बेहद महत्वपूर्ण है. एक गुट विशेष के पदाधिकारियों ने ही प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी. योजना की शुरूआत होने से पहले ही गुटबाजी भी देखने को मिल रही है.