ETV Bharat / state

तीन महीने से नहीं मिला वेतन, मजदूरों ने SECL प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

ठेका मजदूरों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर रैली निकाली. मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसईसीएल गेवरा प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है.

PROTEST OF workers in SECL
मजदूरों ने SECL प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 10:49 PM IST

कोरबा: मजदूरी भुगतान में देरी से आक्रोशित मजदूरों ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को श्रमिक नेताओं की अगुवाई में मजदूरों ने प्रबंधन के अफसरों को ज्ञापन सौंपा है. मांग पूरी नहीं होने पर 2 मार्च से खदान बंद कर देने की चेतावनी भी मजदूरों ने प्रबंधन को दी है.

मजदूरों ने SECL प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

एसईसीएल गेवरा के अंदर सदभाव कंपनी लिमिटेड का काम चल रहा है. ड्राइवरों सहित अन्य सभी कर्मचारियों को दिसंबर से वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों का ईपीएफ का KYC भी अपडेट नहीं हुआ है. वेतन और अन्य समस्या को लेकर सीटू ने प्रबंधन को 10 दिन पहले भी ज्ञापन दिया था.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, DFO पर गंभीर आरोप

अधिकारियों ने दिया समस्या के निराकरण का आश्वासन

प्रबंधन ने मजदूरों की समस्या पर कोई पहल नहीं की है. जिससे मजदूरों में काफी गुस्से में है. मजदूरों के वेतन और अन्य मांगों को लेकर गेवरा सीटू कार्यालय से जनाराम कर्ष और विमल सिंह के नेतृत्व में रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया.जिन्हें सीआईएसएफ ने प्रोजेक्ट ऑफिस के बेरियर के पास रोक दिया. मजदूर वहीं नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के उप महाप्रबंधक कार्मिक एस परिडा और श्रीकांत मालेपाका प्रदर्शन कर रहे मजदूरों के बीच पहुंचे, उन्होंने ज्ञापन लिया. मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें 3 महीने का वेतन नहीं दिया गया है. अधिकारियों ने मजदूरों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

कोरबा: मजदूरी भुगतान में देरी से आक्रोशित मजदूरों ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को श्रमिक नेताओं की अगुवाई में मजदूरों ने प्रबंधन के अफसरों को ज्ञापन सौंपा है. मांग पूरी नहीं होने पर 2 मार्च से खदान बंद कर देने की चेतावनी भी मजदूरों ने प्रबंधन को दी है.

मजदूरों ने SECL प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

एसईसीएल गेवरा के अंदर सदभाव कंपनी लिमिटेड का काम चल रहा है. ड्राइवरों सहित अन्य सभी कर्मचारियों को दिसंबर से वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों का ईपीएफ का KYC भी अपडेट नहीं हुआ है. वेतन और अन्य समस्या को लेकर सीटू ने प्रबंधन को 10 दिन पहले भी ज्ञापन दिया था.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, DFO पर गंभीर आरोप

अधिकारियों ने दिया समस्या के निराकरण का आश्वासन

प्रबंधन ने मजदूरों की समस्या पर कोई पहल नहीं की है. जिससे मजदूरों में काफी गुस्से में है. मजदूरों के वेतन और अन्य मांगों को लेकर गेवरा सीटू कार्यालय से जनाराम कर्ष और विमल सिंह के नेतृत्व में रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया.जिन्हें सीआईएसएफ ने प्रोजेक्ट ऑफिस के बेरियर के पास रोक दिया. मजदूर वहीं नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के उप महाप्रबंधक कार्मिक एस परिडा और श्रीकांत मालेपाका प्रदर्शन कर रहे मजदूरों के बीच पहुंचे, उन्होंने ज्ञापन लिया. मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें 3 महीने का वेतन नहीं दिया गया है. अधिकारियों ने मजदूरों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.