कोरबा: ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने रविवार को जगह-जगह केंद्र सरकार की उद्योग और मजदूर नीतियों के खिलाफ आंदोलन और धरना-प्रदर्शन किया. ट्रेड यूनियन के नेताओं ने महात्मा गांधी के नारे से मोदी सरकार पर निशाना साधा. अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस के अवसर पर रविवार को 'भारत बचाओ देश बचाओ' का आंदोलन किया गया.
कोरोना के कारण रैली स्थगित
ट्रेड यूनियन एटक के प्रांतीय महासचिव हरिनाथ सिंह की अगुवाई में सभी ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता बालको स्थित एटक कार्यालय में इकट्ठा हुए. ट्रेड यूनियन के सदस्य विरोध रैली करना चाह रहे थे, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित किया गया. मजदूरों ने बालको थाने में ज्ञापन सौंपा. इसके बाद उन्होंने परसाभाटा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया.
करतला जनपद पंचायत अध्यक्ष ने ब्लॉक समन्वयक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
केंद्र पर साधा निशाना
मजदूरों ने बताया कि केंद्र सरकार उद्योग और मजदूर विरोधी नीति पर काम कर रही है. पब्लिक सेक्टर के उद्योगों को निजी कंपनियों को बेचा जा रहा है. लाभकारी उद्योगों को बेचा जा रहा है. इसके अलावा विनिवेश कर शेयर बेचे जा रहे हैं, महंगाई भी चरम पर है, इससे आम आदमी का जीवन भी संकट में है. केंद्र सरकार की इन नीतियों के कारण छंटनी की जा रही है. इसके अलावा श्रम कानूनों को भी बदला जा रहा है. मजदूरों में केंद्र की मोदी सरकार हटाने का नारा भी लगाया. सीटू के वरिष्ठ नेता जनक दास कुलदीप और एटक नेता एम एल रजक ने बताया कि संयुक्त रूप से बालको में आंदोलन कर केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों की खिलाफत की गई है.