कोरबा: जिले के सैकड़ों किसान परेशान हैं, इनकी परेशानी की मुख्य वजह धान की फसल में लाई फूटने की बीमारी लगना है. इसके कारण किसान अपनी फसल नहीं बेच सकेंगे. कटघोरा और आसपास के इलाके में इस बीमारी से सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है.
कटघोरा नगर के वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत आमा भाटा के अलावा आमाखोखरा, जुराली, नवागांव सहित कई इलाके के किसानों के सामने धान को लेकर बड़ी परेशानी सामने आ रही है.
किसानों में बताया कि सावन-भादो में अच्छी बारिश होने से उनकी फसल बेहतर स्थिति में थी. जिससे लग रहा था कि इस बार धान की बंपर पैदावार होगी, लेकिन बीमारी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
पढ़े: जशपुर: खुद को पुलिसवाला बता नाबालिग लड़की से किया रेप, एक गिरफ्तार
किसान रामप्रताप जायसवाल ने बताया कि उनका परिवार खेती पर ही आश्रित है. पिछले वर्ष किसानों का कर्ज माफ हो गया था. इसलिए उन्होंने इस बार भी अच्छी खेती के लिए बैंक से कर्ज लिया था, लेकिन पूरी फसल में बीमारी फैल जाने की वजह से वे काफी परेशान हैं. अब उनके सामने बैंक का कर्ज चुकाने और परिवार चलाने की चिंता है.