ETV Bharat / state

लाई ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, सता रही कर्ज चुकाने की चिंता

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:07 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 12:03 AM IST

धान के फसलों में लाई फूटना नामक बीमारी की वजह से कोरबा के किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. किसानों के मुताबिक इस बीमारी से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होने की कगार पर है.

लाई ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, सता रही कर्ज चुकाने की चिंता

कोरबा: जिले के सैकड़ों किसान परेशान हैं, इनकी परेशानी की मुख्य वजह धान की फसल में लाई फूटने की बीमारी लगना है. इसके कारण किसान अपनी फसल नहीं बेच सकेंगे. कटघोरा और आसपास के इलाके में इस बीमारी से सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है.

लाई ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, सता रही कर्ज चुकाने की चिंता

कटघोरा नगर के वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत आमा भाटा के अलावा आमाखोखरा, जुराली, नवागांव सहित कई इलाके के किसानों के सामने धान को लेकर बड़ी परेशानी सामने आ रही है.

किसानों में बताया कि सावन-भादो में अच्छी बारिश होने से उनकी फसल बेहतर स्थिति में थी. जिससे लग रहा था कि इस बार धान की बंपर पैदावार होगी, लेकिन बीमारी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

पढ़े: जशपुर: खुद को पुलिसवाला बता नाबालिग लड़की से किया रेप, एक गिरफ्तार

किसान रामप्रताप जायसवाल ने बताया कि उनका परिवार खेती पर ही आश्रित है. पिछले वर्ष किसानों का कर्ज माफ हो गया था. इसलिए उन्होंने इस बार भी अच्छी खेती के लिए बैंक से कर्ज लिया था, लेकिन पूरी फसल में बीमारी फैल जाने की वजह से वे काफी परेशान हैं. अब उनके सामने बैंक का कर्ज चुकाने और परिवार चलाने की चिंता है.

कोरबा: जिले के सैकड़ों किसान परेशान हैं, इनकी परेशानी की मुख्य वजह धान की फसल में लाई फूटने की बीमारी लगना है. इसके कारण किसान अपनी फसल नहीं बेच सकेंगे. कटघोरा और आसपास के इलाके में इस बीमारी से सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है.

लाई ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, सता रही कर्ज चुकाने की चिंता

कटघोरा नगर के वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत आमा भाटा के अलावा आमाखोखरा, जुराली, नवागांव सहित कई इलाके के किसानों के सामने धान को लेकर बड़ी परेशानी सामने आ रही है.

किसानों में बताया कि सावन-भादो में अच्छी बारिश होने से उनकी फसल बेहतर स्थिति में थी. जिससे लग रहा था कि इस बार धान की बंपर पैदावार होगी, लेकिन बीमारी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

पढ़े: जशपुर: खुद को पुलिसवाला बता नाबालिग लड़की से किया रेप, एक गिरफ्तार

किसान रामप्रताप जायसवाल ने बताया कि उनका परिवार खेती पर ही आश्रित है. पिछले वर्ष किसानों का कर्ज माफ हो गया था. इसलिए उन्होंने इस बार भी अच्छी खेती के लिए बैंक से कर्ज लिया था, लेकिन पूरी फसल में बीमारी फैल जाने की वजह से वे काफी परेशान हैं. अब उनके सामने बैंक का कर्ज चुकाने और परिवार चलाने की चिंता है.

Intro:एंकर:-
कोरबा जिले के अनेक किसान अगले महीने शुरू होने वाली धान खरीदी में अपनी फसल बेच नहीं सकेंगे कारण यह है, कि उनकी फसल में लाई फूटना नामक बीमारी का प्रवेश हो गया है।कटघोरा और आसपास के इलाके में इस बीमारी से अनेक किसानों की चिंता बढ़ गई है,जिन्होंने अच्छी पैदावार को लेकर बैंक से लोन लिया और खेती की....Body:

V.O.1...
कटघोरा नगर में वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत आमा भाटा के अलावा आमाखोखरा, जुराली, नवागांव सहित कई क्षेत्रों में किसानों के सामने मुश्किल पैदा हो गई है। साँवन- भादो में अच्छी बारिश होने से उनकी फसल बेहतर स्थिति में पहुंची थी। परिपक्वता की स्थिति में आने पर लग रहा था कि इस बार धान की बंपर पैदावार होगी और किसान मालामाल होंगे , उन्हें उम्मीद थी कि अच्छे समर्थन मूल्य के साथ उन्हें बोनस भी मिलेगा, इससे जीवन स्तर ऊंचा उठेगा और आर्थिक चुनौतियां कम होंगी।लेकिन अक्टूबर महीने में जिस कदर बेमौसम बारिश हुई, उसके दुष्प्रभाव आखिरकार सामने आने लगे। धान की फसल के लिए यह बारिश दुश्मन साबित हुई इससे धान की बालियां काली पड़ गई, पूरा हिस्सा इससे प्रभावित हुआ। किसानों ने बताया कि इस बार भले ही फसल माहू जैसी बीमारी से अछूती रही, लेकिन उस पर लाई फूटना बीमारी का प्रकोप छा गया। अकेले कटघोरा शहरी क्षेत्र के आसपास काफी बड़ा कृषि रकबा इस बीमारी की भेंट चढ़ गया। कृषक राम प्रताप जायसवाल, विजय बंजारे, विष्णु जायसवाल, रामकुमार ने बताया कि उनका परिवार मूलतः खेती पर ही आश्रित है, पिछले वर्ष किसानों का कर्ज माफ हो गया था। इसलिए उन्होंने इस बार भी अच्छी खेती के इरादे से बैंक से कर्ज लिया था, यह निर्णय गलत साबित होता लग रहा है। अब जबकि पूरी फसल बीमारी की जद में है, ऐसे में घरेलू आवश्यकता की पूर्ति कैसे होगी और लोन की राशि को कैसे अदा किया जा सकेगा, यह सवाल किसानों को परेशान कर रहा है...

Conclusion:बाईट:-
1. रामप्रताप जायसवाल ( किसान )
Last Updated : Nov 20, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.