कोरबा : स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम कटघोरा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर आए एक्जिट पोल पर कहा कि, 'असली एग्जिट पोल 23 मई को आएगा'.
शिक्षा मंत्री ने कटघोरा प्रवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 'इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में अच्छी बढ़त मिलेगी. यदि नुकसान होता भी है, तो एक या दो सीट पर होगा'.
टीएस सिंहदेव के बयान पर उन्होंने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि, 'यदि प्रदेश में 7 सीट से कम सीटें आती हैं, तो ये पार्टी के लिए हार के समान ही है'. पार्टी में अंतर्कलह पर कहा कि, 'यह केवल अफवाह है, ऐसा कुछ भी नहीं है. सभी लोगों में आपसी सहमति व सामंजस्य बना हुआ है'.