कोरबा: गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश उत्सव बुधवार को उर्जाधानी में सादगी पूर्वक मनाया गया. 2 दिन पहले शहर में नगर कीर्तन का आयोजन भी किया गया था. इसके बाद बुधवार को गुरुद्वारे में खास आयोजन किया गया. गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन और खास पाठ के बाद लंगर का आयोजन किया गया. सभी समाज के लोगों ने भोजन ग्रहण किया.
पढ़ें: कोरबा: प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने शहर में निकाली भव्य रैली
सिख समाज के लोगों ने लंगर में दी सेवाएं
सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर भव्यता के साथ मनाया गया. सिख समाज के लोग बड़ी तादाद में गुरुद्वारा में एकत्रित हुए. भजन कीर्तन के साथ पारंपरिक वेशभूषा में लोग गुरुद्वारे पहुंचे हुए थे. सभी ने अपनी-अपनी तरह से यह पर्व मनाया. सिख समाज के लोगों ने लंगर में अपनी सेवाएं दी. लोगों को भोजन कराना पुण्य का काम माना जाता है. इसलिए शहर के नामचीन लोग सामान्य लोगों को भोजन परोसते दिखे.
पढ़ें: VIDEO: सिख समाज ने भजन-कीर्तन के साथ पारंपरिक वेशभूषा में निकाली रैली
मनाया गया 354वां प्रकाश पर्व
सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर ही प्रकाश पर्व मनाया जाता है. सिख धर्म के लोग इस दिन पूरे उत्साह के साथ यह पर्व मनाते हैं. 2021 में 354वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर के टीपी नगर स्थित गुरुद्वारा में सभी आम और खास इस पर्व में शामिल हुए.
अधर्म और अत्याचार के खिलाफ ही लड़ाइयां लड़ी
सिखों के दसवें गुरु धर्म गुरु गोबिंद सिंह को खालसा पंथ की स्थापना के लिए याद किया जाता है. गुरु गोबिंद सिंह ने अपने जीवन में कभी भी धन या संपत्ति के लिए कोई युद्ध नहीं लड़ा. उन्होंने सदैव अन्याय, अधर्म और अत्याचार के खिलाफ ही लड़ाइयां लड़ी थी.