ETV Bharat / state

कोरबा: अचानक बदले मौसम से सतरेंगा में नुकसान की आशंका - सतरेंगा पर्यटन स्थल

सतरेंगा में अचानक बदले मौसम ने हलचल पैदा कर दी है. तेज हवा और आंधी तूफान से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और पुल हिचकोले खाने लगा. इस तूफान से नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

possibility of loss in satrenga
सतरेंगा में तूफान से नुकसान
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:32 PM IST

कोरबा: प्रदेशभर में ख्याति प्राप्त कर चुके मनोरम पर्यटन स्थल सतरेंगा में बदले मौसम ने हलचल पैदा कर दी है. तेज हवा और आंधी तूफान से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और पुल हिचकोले खाने लगे. पानी से उठती लहरें समुद्र का एहसास करा रही थी. जिससे फ्लोटिंग पुल और रेस्टोरेंट्स दोनों को क्षति पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

तूफान से नुकसान की आशंका

स्थानीय लोगों की मानें तो उन्हें सालों बाद ऐसी तस्वीर देखने को मिली है. जब सतरेंगा का यह डूबान क्षेत्र उफान पर था. लहरों की तीव्रता ने समुद्र तट का एहसास करा दिया. शाम को करीब 4:30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ नदी में लहरें उठने लगी. अमूमन शांत रहने वाला सतरेंगा का जलाशय खतरनाक लगने लगा. ये नजारा काफी रोमांच भरा था. लेकिन इससे पर्यटन मंडल की मुश्किलें जरूर बढ़ गई है.

पाली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

बन रही नुकसान की संभावना

सतरेंगा में पानी के बीच तैरते फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में 4 स्टार होटल की तमाम सुविधाएं हैं. सजावट, लाइटिंग या फिर बैठक व्यवस्था सभी बेहद आकर्षक हैं. इस होटल में 30 लोग एक साथ खाना खा सकते हैं. पानी के बीच पार्टी करने की सुविधा भी है. सतरेंगा में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की मौजूदगी पर्यटकों में उत्सुकता और रोमांच का एहसास कराती है.

होटल को दुरुस्त करने का काम शुरू

बहरहाल लाखों की लागत से पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को तूफानी लहरों ने नुकसान पहुंचाया है. क्षतिग्रस्त होटल को ठीक करने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है.

कोरबा: प्रदेशभर में ख्याति प्राप्त कर चुके मनोरम पर्यटन स्थल सतरेंगा में बदले मौसम ने हलचल पैदा कर दी है. तेज हवा और आंधी तूफान से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और पुल हिचकोले खाने लगे. पानी से उठती लहरें समुद्र का एहसास करा रही थी. जिससे फ्लोटिंग पुल और रेस्टोरेंट्स दोनों को क्षति पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

तूफान से नुकसान की आशंका

स्थानीय लोगों की मानें तो उन्हें सालों बाद ऐसी तस्वीर देखने को मिली है. जब सतरेंगा का यह डूबान क्षेत्र उफान पर था. लहरों की तीव्रता ने समुद्र तट का एहसास करा दिया. शाम को करीब 4:30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ नदी में लहरें उठने लगी. अमूमन शांत रहने वाला सतरेंगा का जलाशय खतरनाक लगने लगा. ये नजारा काफी रोमांच भरा था. लेकिन इससे पर्यटन मंडल की मुश्किलें जरूर बढ़ गई है.

पाली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

बन रही नुकसान की संभावना

सतरेंगा में पानी के बीच तैरते फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में 4 स्टार होटल की तमाम सुविधाएं हैं. सजावट, लाइटिंग या फिर बैठक व्यवस्था सभी बेहद आकर्षक हैं. इस होटल में 30 लोग एक साथ खाना खा सकते हैं. पानी के बीच पार्टी करने की सुविधा भी है. सतरेंगा में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की मौजूदगी पर्यटकों में उत्सुकता और रोमांच का एहसास कराती है.

होटल को दुरुस्त करने का काम शुरू

बहरहाल लाखों की लागत से पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को तूफानी लहरों ने नुकसान पहुंचाया है. क्षतिग्रस्त होटल को ठीक करने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.