ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना कोरबा, 23 संक्रमित

कोरबा जिले का कटघोरा इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में कुल 31 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 23 संक्रमित कोरबा के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए 322 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए AIIMS भेज दिया है. वहीं जिले में 4 हजार से ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

korba corona positive cases
कोरबा में बढ़े कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 11:56 PM IST

कोरबा: प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरबा जिले का कटघोरा इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. ताजे आंकड़ों की बात करें, तो प्रदेश में कुल 31 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 23 संक्रमित कोरबा के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए 322 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए AIIMS भेज दिया है. वहीं जिले में 4 हजार से ज्यादा लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है. दूसरी तरफ कटघोरा में एक बुर्जुग की मय्यत में शिरकत करने वालों में करीब 54 की जानकारी पुलिस को मिली है, जिनको आइसोलेट किया गया है.

कोरबा में बढ़े कोरोना संक्रमित

4 अप्रैल को कटघोरा की पुरानी बस्ती में पहला केस मिला, दूसरा केस 8 अप्रैल को देर रात 7 मरीज मिले थे. अकेले कटघोरा से ही अब तक 22 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 31 हो गयी है. जिनमें से पहले 10 लोगों को ठीक किया जा चुका है. बाकी संक्रमितों का इलाज AIIMS में जारी है.

इलाके में मचा हड़कंप

बता दें कि कटघोरा के मस्जिद पारा इलाके में पिछले दिनों 7 कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया था. कटघोरा में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से संक्रमित लोगों के परिजनों और उनके संपर्क में आए लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था, उन्हीं में से 11 रिपोर्ट शनिवार 11 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. वहीं रविवार को कोरोना के नए केस आने के बाद कोरबा में मरीजों की कुल संख्या 23 हो गई है.

रोजाना 300 सैंपल भेजा जा रहा रायपुर

अब तक कटघोरा में जितने भी संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से ज्यादातर लोग पुरनी बस्ती के रहने वाले हैं. जहां करीब 2400 लोग रहते हैं, जबकि पूरे कटघोरा में मौजूदा समय में सभी 26 हजार रहवासी निगरानी में हैं. वहीं हर रोज करीब 300 लोगों के सैंपल लेकर रायपुर एम्स भेजा जा रहा है.

कोरबा: प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरबा जिले का कटघोरा इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. ताजे आंकड़ों की बात करें, तो प्रदेश में कुल 31 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 23 संक्रमित कोरबा के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए 322 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए AIIMS भेज दिया है. वहीं जिले में 4 हजार से ज्यादा लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है. दूसरी तरफ कटघोरा में एक बुर्जुग की मय्यत में शिरकत करने वालों में करीब 54 की जानकारी पुलिस को मिली है, जिनको आइसोलेट किया गया है.

कोरबा में बढ़े कोरोना संक्रमित

4 अप्रैल को कटघोरा की पुरानी बस्ती में पहला केस मिला, दूसरा केस 8 अप्रैल को देर रात 7 मरीज मिले थे. अकेले कटघोरा से ही अब तक 22 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 31 हो गयी है. जिनमें से पहले 10 लोगों को ठीक किया जा चुका है. बाकी संक्रमितों का इलाज AIIMS में जारी है.

इलाके में मचा हड़कंप

बता दें कि कटघोरा के मस्जिद पारा इलाके में पिछले दिनों 7 कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके में पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया था. कटघोरा में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से संक्रमित लोगों के परिजनों और उनके संपर्क में आए लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था, उन्हीं में से 11 रिपोर्ट शनिवार 11 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. वहीं रविवार को कोरोना के नए केस आने के बाद कोरबा में मरीजों की कुल संख्या 23 हो गई है.

रोजाना 300 सैंपल भेजा जा रहा रायपुर

अब तक कटघोरा में जितने भी संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से ज्यादातर लोग पुरनी बस्ती के रहने वाले हैं. जहां करीब 2400 लोग रहते हैं, जबकि पूरे कटघोरा में मौजूदा समय में सभी 26 हजार रहवासी निगरानी में हैं. वहीं हर रोज करीब 300 लोगों के सैंपल लेकर रायपुर एम्स भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.