कोरबा: कटघोरा में लॉकडाउन के बावजूद बेवजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. प्रदेश सरकार के साथ प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, लेकिन कुछ लोग बिना वजह इसका उलंघन कर रहे हैं.
सब्जी बाजार बंद
लगातार समझाने के बाद भी लोगों ने बाजार में सब्जी मार्केट लगा रखा था. जिसमें काभी भीड़ देखी जा रही थी. जिसे पुलिस ने बंद कराया दिया है. बाजार बंद कराते वक्त पुलिस हल्का बल प्रयोग भी कर रही है.