कोरबा: जिले में सुनियोजित तरीके से जुआ खेलने और रसूखदारों के संरक्षण में जुआ फड़ के संचालन की सूचनाएं आए दिन मिलती रहती हैं. इसी तरह के एक फड़ पर बालको पुलिस ने कार्रवाई कर है. बालको थाना क्षेत्र में चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 47 हजार रुपये नकद के साथ 5 जुआरियों को पकड़ा है.
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने जुआ खेलते हुए कृष्णा दास (पिता- तुलसीदास महंत), द्रयामलाल (पिता- मलेच्चराम खड़िया), चंद्रिका प्रसाद उर्फ पेटालू (पिता- जवाहीर लाल), नितिन मिश्रा (पिता- चंद्र किशोर मिश्रा), संतोष चौहान (पिता- आनंद राम चौहान) को रंगेहाथों पकड़ा है. मुखबीर की सूचना मिली की बालको क्षेत्र के लालघाट चेकपोस्ट के पास, नहर के किनारे कुछ जुआरी जुआ खेल रहे थे.
जगदलपुर: दिवाली से पहले जमने लगे जुआ फड़, पुलिस ने 50 हजार नगदी समेत 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रंगे हाथों पकड़ाए जुआरी
सूचना पर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश मिला. जिस पर थाना प्रभारी की अगुवाई में उप निरीक्षक पूरन सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जुआड़ियों को रंगे हाथो पकड़ा.
पुलिस ने जब्त की रकम
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 47 हजार रूपये नगदी रकम और ताश की पत्त्ती जब्त किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है.
सक्रिय हुए जुआरी
शहर में सटोरियों, जुआरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आईपीएल सट्टा के साथ-साथ अब दिवाली के नजदीक आते ही बड़े पैमाने पर जुआरी सक्रिय हो गए हैं. जिनके धरपकड़ के लिए पुलिस टीम बनाकर लगातार इन पर कार्रवाई कर रही है.