कटघोरा: सलोरा के वंदना पावर प्लांट में चोरी करते 4 कबाड़ियों को सुरक्षागार्ड ने रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. आरोपी 60 HP का मोटर पम्प, 25 मीटर कॉपर वायर सहित लगभग 3 लाख का सामान पार करने की फिराक में थे.
बंद पड़े पावर प्लांट में चोरों का धावा
छुरी स्थित सलोरा में बंद पड़े वंदना पावर प्लांट में कबाड़ चोर लगातार धावा बोल रहे हैं. इस बार कबाड़ चोर 30 क्विंटल कॉपर वायर और 60 एचपी का मोटर पंप ले जाने की फिराक में थे. सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ने पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया गया. चारों को कटघोरा पुलिस के सुपुर्द किया गया.
कटघोरा थाना अंतर्गत सलोरा में बंद पड़े वंदना पावर प्लांट में 5 दिसंबर को दोपहर करीब 1:00 बजे सुरक्षा गार्ड रतन यादव ने मैनेजर को मोबाइल से सूचना दी कि कुछ कबाड़ चोर प्लांट के भीतर घुसे हैं, जिसमें से चार चोरों को औजार सहित घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.
पढ़ें: कोंडागांव में मिला 10 किलो का IED, सुरक्षाबलों ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
मौके पर जाकर देखा गया तो वंदना विद्युत लिमिटेड में स्थायी रूप से लगे हुए केबल वायर को काटकर उसे छीलकर और 60 एचपी पंप में लगे कॉपर वायर को आरोपी छिल कर रखे थे. करीब 25-30 क्विंटल कॉपर वायर को काट कर नुकसान किया गया था. आरोपी 12 फीट के लंबे जी आई पाइप को भी ले जाने की फिराक में थे. पकड़े गए युवकों में संजू गौंड, राहुल देवांगन, देवास देवांगन एवं अजय देवांगन ये चारों छुरी निवासी हैं इनके पास से 3 लाख का माल भी बरामद किया गया है.
कबाड़ चोरों के हौसले बुलंद
क्षेत्र में लगातार कबाड़ चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. वंदना प्लांट के भीतर लंबे समय से लोहा, राखड़ सप्लाई की बड़ी पाइप लाइन और कॉपर वायर की चोरी हो रही है. यह मामला पहला नहीं है. सिक्योरिटी कंपनी चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर रही है. जबकि चोरी के बाद माल लेकर बड़ी आसानी से निकल जाने वाले गिरोह को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पा रही है .