रामपुर : कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन में किसी के बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है, ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लॉकडाउन में जुआ खेलकर अपना समय बिता रहे हैं.
उरगा पुलिस ने छुइया के जंगल में दबिश देकर 12 से ज्यादा लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक उरगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छुइया के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. पुलिस ने दल-बल के साथ छुइया जंगल में दबिश दी, जहां आधा दर्जन से ज्यादा लोग जुआ खेलते पकड़े गए. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें : जुआ खेल रहे 12 रईसजादों को पुलिस ने पकड़ा, 2 लाख रुपये जब्त
1 लाख 6 हजार रुपए नकद जब्त
उरगा टीआई अभय सिंह बैस ने बताया कि यह सभी जुआरी अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए थे. ये सभी जुआरी जंगल में बैठकर जुआ खेल रहे थे. पुलिस के मौका पर पहुंचते ही जुआरी भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस सभी आरोपियों को धर दबोचा. मौके से 1 लाख 6 हजार रुपए नकद और 8 बाइक जब्त की गई हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है .
शनिवार को पकड़े गए 12 जुआरी
लॉकडाउन के दौरान जगदलपुर कोतवाली पुलिस को शनिवार देर रात बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर के होटल में दबिश देकर लाखों रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो लाख 3 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और ताश की गड्डी बरामद की है.