कोरबा: कटघोरा पुलिस साइबर क्राइम के तहत बड़ी कार्रवाई की है. कुछ दिनों पहले 2 लोगों के बैंक खाते से फर्जी तरीके से 3 लाख 40 हजार रुपये निकाले गए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए कटघोरा पुलिस ने फर्जी तरीके से रुपए गबन करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक CBI आरक्षक भी शामिल है.
दरअसल, बीते दिनों कटघोरा इलाके छेदू जायसवाल और पुलिस आरक्षक भूपेंद्र सिंह कंवर के बैंक के खाते से फर्जी तरीके से 1 लाख 80 हजार और एक दूसरे शख्स के खाते से 1 लाख 60 हाजार रुपए निकाल लिए गए थे. इसके बाद पीड़ितों ने पूरे मामले की शिकायत कटघोरा थाना में की.
बैंक एटीएम के CCTV फुटेज में मिले साक्ष्य
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कटघोरा SDOP पंकज पटेल ने एक टीम बनाकर कर पतासाजी की. तफ्तीश के दौरान बैंक एटीएम का CCTV फुटेज देखा गया. साथ ही साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश ने टावर डंप की मदद ली. जिसमें ओडिशा से के एक ATM से पैसा निकालना पाया गया.
4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जानकारी लगते ही एक साइबर सेल और थाना की संयुक्त टीम गठित कर रांची रवाना किया गया, जिसमें रांची और गया के संदेही मनोरंजन कुमार, जय भगवान त्रिपाठी, राजीव रंजन और CBI आरक्षक रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल समेत कुछ नकदी जब्त की है.