बेमेतरा: मौसम में बदलाव के बाद बीते चार दिनों से जिले में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. सुबह जिले में जगहों पर पारा 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि सुबह 8 बजे के बाद पारा 9 तक पहुंचता है, लेकिन इससे भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
ठंड से बचने के लिए अलावा का सहारा
गांव हो या शहर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम में बदलाव की वजह से लोगों की दिनचर्या में बदलाव देखने को मिल रहा है, लोग सुबह 10 बजे के बाद घर से निकलना पसंद कर रहे हैं, वहीं शाम 6 बजे से पहले घर वापस आ रहे हैं.
बाजार में पसरा सन्नाटा
सुबह और शाम में कड़ाके की ठंड की वजह से बाजार में सन्नाटा पसरा है. जहां ग्राहक कम हैं, वहां दुकानें देरी से खुल रही है. मुख्य वजह है कि लोग ठंड में बाहर निकलने से बचते नजर आ रहे हैं.
स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
बदलते मौसम के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर देखा जा रहा है. लोग मौसमी बीमारी सर्दी खांसी से परेशान नजर आ रहे हैं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सतीश शर्मा ने बताया ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें. गर्म भोजन करने चाहिए जरूरत न हो तो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और गर्म पानी का सेवन करना चाहिए.