कोरबा: कोरबा-चांपा मार्ग पर स्थित मड़वारानी से आगे भेलवगुड़ी के पास एक बड़ी दुर्घटना हादसा हो गया. दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पिकअप में सवार होकर जा रहे लोग एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं. पिकअप वाहन में 25 लोग सवार थे, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में हिट एंड रन का दिल दहला देने वाला वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई. पिकअप पर सवार 25 लोगों में से लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की जा रही हैं, जिसमें दो व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज चल रहा है. वहीं 112 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी घायल उरगा क्षेत्र के ग्राम मसान के निवासी बताये जा रहे है जो किसी दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिये जांजगीर के रेड़ा गांव जा रहे थे. तभी मड़वारानी से आगे भेलवगुड़ी के पास यह हादसा हो गया.