कोरबा: शहर की सड़कों पर मवेशियों का डेरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. शहर के लगभग सभी मुख्य मार्गों और चौक चौराहों में बड़ी संख्या में अवारा मवेशी बैठे रहते हैं. जिनके कारण कभी-कभी सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं.
शहर के उरगा चौक रोड से लेकर बाईपास रोड भैंसमा और पटाढ़ी की सड़कों पर मवेशियों का ऐसा डेरा होता है कि यहां से कभी-कभी वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है और राहगीरों को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
योजना से गरवा गायब
कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाते ही महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी की घोषणा की थी. लेकिन जिले में बने गौठानों में मवेशी कम ही नजर आते हैं क्योंकि मवेशियों ने अपना डेरा सड़कों पर जमा रखा है.
मवेशियों के कारण होती है दुर्घटनाएं
मवेशी दिन से लेकर रात तक सड़कों के आस-पास होते हैं. ऐसे में वे कई बार बड़े वाहनों के चपेट में आ जाते हैं. साथ ही कई बार मवेशियों के कारण बाइक सवार लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.