कोरबा: नगर पालिक निगम के 15 ब्लॉक कॉलोनी में एसएलआरएम सेंटर मौजूद है, जहां शहर से उत्सर्जित कचरे को संग्रहित किया जाता है. बस्ती के बीचों-बीच मौजूद इस कचरा संग्रहण केंद्र से उठने वाली बदबू से बस्ती वासी खासे परेशान हैं. शनिवार सुबह मेयर राजकिशोर प्रसाद बस्ती वासियों के नाराजगी दूर करने उन्हें समझाने पहुंचे. मेयर एसएलआरएम सेंटर के भीतर मौजूद थे. लेकिन आक्रोशित लोगों ने गेट पर ताला जड़ दिया. मेयर के साथ अधीक्षण अभियंता एमके वर्मा और स्वच्छता अधिकारी संजय तिवारी भी 2 घंटे तक लोगों को समझाते रहे.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी में खुलेंगे बच्चों के स्कूल, निर्णय पर अभिभावक दो फाड़
वहीं अधिकारियों ने वार्डवासियों को भरोसा दिया कि 15 दिन के भीतर 15 ब्लॉक के कचरा संग्रहण केंद्र को यहां से दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. कचरा को डिस्पोज करने की कार्रवाई रविवार को ही शुरू कर दी जाएगी. जिसके बाद लोगों ने ताला खोला.