कोरबा: ग्राम पंचायत जपेली गांव के ग्रामीण नाली निर्माण कराने के लिए लंबे समय से गुहार लगा रहे हैं. हाल ये है कि घरों के सामने गंदा पानी भरा पड़ा है. लोग गंदे पानी में आने-जाने को मजबूर हैं. इसको लकेर ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव को ज्ञापन भी सौंपा है. बादजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ये गांव आज भी विकास की बाट जोह रहा है.
मूल भूत सुविधाओं से आज भी जूझ रहा है गांव
ग्राम पंचायत जपेली गांव के बाशिंदे मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. इस गांव में विकास की बात हो तो शायद ही वो कहीं नजर आए. मूल समस्या नाली निर्माण की है. नाली न होने के कारण घर से निकलने वाला पानी रास्ते में बह रहा है. निकासी नहीं होने से पानी एक जगह जमा हो जाता है. ये समस्या 15 साल पुरानी होने के बाद भी यहां कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. गंदा पानी जमा होने की वजह से बीमारियों का भी खतरा बना रहता है. ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर सरपंच और सचिव को मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं. बादजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें- कोरिया: दो साल बाद भी गौठान का निर्माण कार्य अधूरा
गंदे पानी से होकर गुजर रहे लोग
रास्ते पर पानी जमा हो जाने से लोगों को गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है. लोगों के साथ दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. छोटे बच्चे स्कूल भी उसी रास्ते जाते हैं. इसके बाद भी जनप्रतिनिधि रास्ते को अनदेखा करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. ग्रामीण गांव के सरपंच गणेश सिंह से फोन पर बात किए, जिसपर सरपंच का कहना है कि दो-तीन दिन के अंदर नाली निर्माण का कार्य शुरू करवा देंगे. गांव की उपसरपंच आरती कुर्रे ने बताया कि गांव में 15 वर्षों से नाली नहीं होने के कारण गंदगी फैली हुई है.